पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में तीन महिलाओं से लूटपाट
रांची/धनबाद. पटना से झाझा के रास्ते धनबाद व हटिया जानेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात तीन महिलाओं से अपराधियों ने लूटपाट की. जिनसे लूटपाट की गयी, उनमें झरिया विक्ट्री कोलयरी निवासी संजय यादव की पत्नी पूनम देवी, मंटू यादव की पत्नी मलभोगिया देवी व पटना जिला के मोकामा सीआरपीएफ कैंप के बगल में रहनेवाले […]
रांची/धनबाद. पटना से झाझा के रास्ते धनबाद व हटिया जानेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात तीन महिलाओं से अपराधियों ने लूटपाट की. जिनसे लूटपाट की गयी, उनमें झरिया विक्ट्री कोलयरी निवासी संजय यादव की पत्नी पूनम देवी, मंटू यादव की पत्नी मलभोगिया देवी व पटना जिला के मोकामा सीआरपीएफ कैंप के बगल में रहनेवाले अशोक राम की पत्नी सरिता देवी शामिल हैं.
बिहार के झाझा-जमुई स्टेशन के बीच दादपुर हॉल्ट के पास सामान छीने गये. मामले में धनबाद जीआरपी को लिखित शिकायत की गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर झाझा जीआरपी को भेज दिया.