बिहार के शेखपुरा से बरबीघा होते हुए कोलकाता जा रही बंगाल टाइगर नाम की एक बस में रामपुर सिंडाय गांव के पास जांच के दौरान पुलिस ने एक थैले में रखे 95 लाख रुपये बरामद किये हैं. शनिवार की शाम बरामद किये गये ये रुपये बरबीघा के स्वर्ण व्यवसायी के बताये जा रहे हैं. इन रुपयों को तेउस गांव निवासी जितेंद्र कुमार अपने साथ कोलकाता ले जा रहा था. पूछताछ में उसने बताया की वह बरबीघा के स्वर्ण व्यवसायी मेसर्स एसएस ज्वेलर्स का स्टाफ है.
मामले की जांच के लिए आयकर विभाग को दी गई सूचना
इतनी बड़ी मात्रा में नकद बरामद होने की सूचना पर एसपी कार्तिकेय के शर्मा रात में ही इसकी जांच के लिए बरबीघा थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह रकम कालाबाजार से कमाया हुआ लग रहा है. कोई व्यक्ति दो लाख रुपये से अधिक नकद नहीं ले जा सकता है. बड़े करोबार के लिए बैंक के विभिन्न विनिमय साधनों को अपनाना होता है. इसके बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचना दी है. हालांकि, रविवार शाम तक आयकर विभाग की टीम बरबीघा थाना नहीं पहुंची थी.
सोना तस्करी की मिली थी सूचना
थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि सूचना मिली थी कि शेखपुरा से कोलकाता जाने वाली बंगाल टाइगर बस से सोने की तस्करी की जाती है. इसी सूचना की जांच के लिए एसआइ नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को जांच के लिए भेजा गया. पुलिस ने संबंधित बस को रामपुर सिंडाय गांव के स्थित पशु हाट के पास रोका. जांच में एक व्यक्ति के पास रखे पान मसाला के थैले से भारी मात्रा में रुपये बरामद किये गये. पुलिस उस व्यक्ति और रुपये को बरामद कर थाना ले आयी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.