ट्रक ने बच्ची को कुचला, कोईलवर पुल जाम
कोईलवर (आरा). थाना क्षेत्र के बबुराबानी बालू घाट के पास ट्रक ने एक बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड 14 के निवासी गामा मुसहर की सात वर्षीया पुत्री रंजना कुमारी स्टेशन बाजार से वापस अपने घर जा रही थी तभी पुल की ओर से […]
कोईलवर (आरा).
थाना क्षेत्र के बबुराबानी बालू घाट के पास ट्रक ने एक बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड 14 के निवासी गामा मुसहर की सात वर्षीया पुत्री रंजना कुमारी स्टेशन बाजार से वापस अपने घर जा रही थी तभी पुल की ओर से धंडीहा की ओर जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कोईलवर पुल के समीप शव को रख प्रदर्शन किया. गुस्साये लोगों ने टायर जला आरा- पटना मुख्य पथ को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा. वे मुआवजे की मांग कर रहे थ़े स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया, लेकिन वे हंगामा करते रहे. थानाध्यक्ष एसके दूबे के प्रयास के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा़ तीन घंटे तक यातायात बाधित होने के बाद पुल की दोनों ओर छोटे- बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं़ जाम में फंसे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी़ देर रात तक पुलिस यातायात बहाल करने में जुटी रही़ वाहन समेत चालक फरार हो गया़