पुरानी रंजिश में युवक ने महिला पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर
नवादा : नगर थाने के कलाली रोड स्थित शेखावत बाग में पुरानी रंजिश में बुधवार की रात एक युवक ने महिला पर तेजाब फेंक दिया. इससे वह बुरी तरह से झुलस गयी, जिसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संजय पांडेय ने बताया […]
नवादा : नगर थाने के कलाली रोड स्थित शेखावत बाग में पुरानी रंजिश में बुधवार की रात एक युवक ने महिला पर तेजाब फेंक दिया. इससे वह बुरी तरह से झुलस गयी, जिसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संजय पांडेय ने बताया कि आरोपित टेंपोचालक मो बेचू को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है.
पीड़िता मुफस्सिल थाने के खरांट गांव की है. फिलहाल, वह शेखावत बाग में मो मल्लू के मकान में किराये पर परिवार के साथ रहती है. इसी मकान में आरोपित मो बेचू सहित अन्य किरायेदार भी रहते हैं. उक्त महिला बुधवार को अपनी सास जैबुन खातून के साथ गया गयी थी. वहां से शाम में लौट आयी. शौहर मो नसीम ने बताया कि रात में लगभग साढ़े नौ बजे छत पर कपड़े लाने के लिए उसकी बीवी गयी. इस दौरान पहले से घात लगाये जग में तेजाब लेकर बैठे 22 वर्षीय बेचू ने तेजाब उड़ेल दिया.