चलती ट्रेन के बाथरूम में पिस्तौल के बल पर आरा के व्यापारी से 6.5 लाख की लूट
वारदात. बेहोशी की हालत में फतुहा में जीआरपी ने उतारा, अस्पताल भेजा फतुहा : पटना सिटी आ रहे आरा के व्यापारी से बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर दादर-भागलपुर ट्रेन में 6.50 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधी भागने से पहले बाथरूम में युवक के हाथ-पैर को बांध दिया और उसके मुंह में केमिकल […]
वारदात. बेहोशी की हालत में फतुहा में जीआरपी ने उतारा, अस्पताल भेजा
फतुहा : पटना सिटी आ रहे आरा के व्यापारी से बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर दादर-भागलपुर ट्रेन में 6.50 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधी भागने से पहले बाथरूम में युवक के हाथ-पैर को बांध दिया और उसके मुंह में केमिकल डाल दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. फतुहा में रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में आरपीएफ ने उसे पीएचसी में भरती कराया है. यहां युवक खतरे से बाहर है और पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है.
दादर-भागलपुर ट्रेन से आ रहे थे पटना सिटी : जानकारी के अनुसार गुदरी बाजार आरा निवासी स्व मिलन प्रसाद केसरी के 25 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार केसरी सोमवार को आरा से पटना सिटी आने के लिए दादर-भागलपुर ट्रेन में सवार थे. गणेश ने बताया कि दानापुर से पहले मैं बाथरूम में गया. इसी बीच बाथरूम से निकलने के दौरान करीब चार अपराधियों ने मुझे धक्का देकर बाथरूम के अंदर कर दिया और पिस्तौल के बल पर मेरी तलाशी लेने लगे. जब तलाशी में मेरे पर्स में उन्हें पैसा कम मिला, तो अपराधियों ने किसी से मोबाइल पर बात की और फिर मेरे पूरे कपड़े उतार कमर में बंधे डोंडा (पैसा रखनेवाला) को निकाल लिया.
उसमें 6.50 लाख रुपये थे. इसके बाद अपराधियों ने हाथ-पैर बांध दिया और मुंह में जबरन कुछ केमिकल डाल दिया. इससे वह बाथरूम में ही बेहोश हो गया. पटना सिटी से ट्रेन खुली तो एक युवक बाथरूम में गया, तो उसे बेहोशी में देख यात्रियों को घटना की जानकारी दी. जैसे ही दादर-भागलपुर ट्रेन फतुहा के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर रुकी, तो यात्रियों ने रेल पुलिस को इसकी सूचना दी. युवक का थोक किराना का व्यापार है और सामान खरीदने के लिए पटना सिटी स्थित मारुफगंज मंडी आ रहा था.
मेडिकल और दो ऑटो मोबाइल्स स्टोर को चोरों ने बनाया निशाना
पटना : राजधानी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास मौजूद तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी व अन्य सामान चुरा लिया है. तीरथ ऑटोमोबाइल्स, शर्मा ऑटोमोबाइल्स तथा लाइफ मेडिकल शॉप को चोरों ने खंगाला है. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई, जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे.
दुकान का ताला टूटा हुआ था. इसमें तीरथ ऑटोमोबाइल्स से 36 हजार रुपये कैश, एक कैमरा तथा ऑटोपाटर्स के सामान, शर्मा ऑटोमोबाइल्स से 60 हजार रुपये कैश, लैपटॉप तथा मेडिकल शॉप से 40 हजार रुपये चोरों ने उड़ाया है. इस बात की सूचना शर्मा ऑटोमोबाइल्स के मालिक राजकिशोर तथा मेडिकल शॉप के मालिक अजय कुमार ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है.
खंगाला सीसीटीवी फुटेज, दिखा एक चोर
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान शर्मा ऑटोमोबाइल्स में लगे सीसीटीवी को भी चेक किया गया. इस दौरान रात के 12.50 बजे कैमरे में एक चोर दिखा है, जो दुकान के अंदर काउंटर का लॉक खोलते हुए दिख रहा है. हालांकि अंधेरा होने के कारण उसका चेहरा साफ नजर नहीं आया है. पुलिस अनुसंधान के लिए हार्ड डिस्क ले गयी है. अन्य फुटेज को भी खंगाला रहा है.
बदमाशों ने मोटर को किया गायब
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के लच्छुविगहा गांव के राजकुमार प्रसाद का मोटर बदमाशों ने गायब कर दिया. इस संबंध में राजकुमार ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि पटवन करने के लिए पीड़ित अपने मोटर को खंधा में केविन में रखा था. रविवार की रात वह पटवन कर घर चला आया. इसी बीच बदमाशों ने मोटर को गायब कर दिया.