फर्जी आधार कार्ड पर बनवा रहा था पासपोर्ट, धराया
पटना : शास्त्री नगर पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने की फिराक में बांग्लादेशी निवासी अहमद अल फहाद को गिरफ्तार किया है. उसके पास से जो आधार कार्ड मिला है, उसकी जांच की गयी, तो वह फर्जी निकला. उक्त आधार कार्ड के अनुसार फहाद मधुबनी के खजौली इलाके का निवासी है. […]
पटना : शास्त्री नगर पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने की फिराक में बांग्लादेशी निवासी अहमद अल फहाद को गिरफ्तार किया है. उसके पास से जो आधार कार्ड मिला है, उसकी जांच की गयी, तो वह फर्जी निकला. उक्त आधार कार्ड के अनुसार फहाद मधुबनी के खजौली इलाके का निवासी है. हालांकि, उसकी योजना आशियाना पासपोर्ट ऑफिस में नाकाम हो गयी थी. वहां जांच के क्रम में आधार कार्ड फर्जी निकला और फिर पुलिस को सूचना दे दी गयी. बताया जाता है कि उसने पूछताछ के क्रम में यह जानकारी दी है कि वह अक्तूबर माह में बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के हैली बॉर्डर से चोरी-छुपे भारत में प्रवेश किया था और फिर पश्चिम बंगाल से सीधे मधुबनी के खजौली पहुंच गया.
जहां उसे एक महिला सरपंच ने अपने घर में चार माह तक संरक्षण दिया और उसका आधार कार्ड भी बनवा दिया. साथ ही पासपोर्ट बनवाने की आवश्यक प्रक्रिया भी कर दी. इसके बाद शारीरिक व कागजात की जांच के लिए उसे पासपोर्ट कार्यालय की ओर से मंगलवार को बुलाया गया था. वह तमाम कागजात लेकर वहां पहुंचा, तो उसके हाव-भाव व बोली को देख कर पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी समझ गये कि यह भारतीय नहीं है. वह बांग्ला में ही बात कर रहा था और उसे हिंदी या अंगरेजी का ज्ञान नहीं था. इसके बाद उसके आधार कार्ड की ऑनलाइन जांच की गयी, जिसमें वह फर्जी निकल गया.
फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने के प्रयास मामले में पकड़े गये बांग्लादेशी ने कई खुलासे पुलिस के समक्ष किये है. उसने आधार कार्ड बनानेवाली एजेंसी व दलाल के नामों की जानकारी भी दी है. अब उक्त एजेंसी के खिलाफ भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी. आरोप यह है कि जिस एजेंसी ने आधार कार्ड बनाया उसने अपने स्तर पर कागजातों का सत्यापन क्यों नहीं किया?वहीं शास्त्रीनगर पुलिस की टीम सरपंच को पकड़ने के लिए मधुबनी रवाना हो गयी है.