हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
नवादा : पटना एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र स्थित ठेकाही मोड़ के पास निर्माणाधीन खरौंद रेलवे स्टेशन के पास से हार्डकोर नक्सली एमसीसी के जोनल कमांडर (मगध) बालदेव रविदास उर्फ सुनील रविदास उर्फ दीना उर्फ संतन को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली ने विगत तीन नवंबर, 2016 को […]
नवादा : पटना एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र स्थित ठेकाही मोड़ के पास निर्माणाधीन खरौंद रेलवे स्टेशन के पास से हार्डकोर नक्सली एमसीसी के जोनल कमांडर (मगध) बालदेव रविदास उर्फ सुनील रविदास उर्फ दीना उर्फ संतन को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली ने विगत तीन नवंबर, 2016 को लेवी की मांग को लेकर खरौंध स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की मशीन व वाहनों को फूंक दिया था.