आरा.
बुधवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के राइस मिल के समीप हुई दो बाइक की टक्कर में एक दंपती सहित एक बच्चे की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही नैना झारो देवी की मौत हो गयी थी. जबकि पिता एवं पुत्र की मौत पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी. इस घटना के बाद मृत के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
दो वर्ष के अमन ने दी मां, पिता व भाई को मुखाग्नि
इस घटना के बाद धर्मवीर का दो वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने लहराबाद के श्मशान घाट पर अपने दादा रामनाथ साह के साथ मां, पिता व भाई को मुखाग्नि दी. मुखाग्नि देते वक्त गांव के सभी लोगों की आंखे नम हो गयी. उस बच्चे को तो यह भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर मेरे मां, पिता और भाई के साथ क्या हो रहा है.
कैसे होगी बहन की शादी
इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है. मृतक के पिता पहले ही पैसे के अभाव में रोग का इलाज ठीक ढंग से नहीं होने के कारण असमय काल के गाल में चले गये. पूरे परिवार की जिम्मेवारी उनके मृत्यु के बाद धर्मवीर पर आ गयी थी. लेकिन काल के कुचक्र ने ऐसा चाल चला की एक ही पल में सब कुछ खत्म हो गया. चंचल (13) को कल तक भाई के प्यार में पिता के खोने का गम भूल गयी थी. वहीं आज चंचल के हृदय विदारक चीत्कार से हर कोई के आंखों में आंसू भर आये. बूढ़ी मां को तो बस यही चिंता सताये जा रही है कि अब बेटी का हाथ कैसे पीले होंगे.
परिवार पर आर्थिक संकट
धर्मवीर के मौत के बाद उसके परिवार वालों के ऊपर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. कल तक उसी के भरोसे सारे परिजनों का किसी तरह भरण पोषण हो रहा था. लेकिन अब परिवार के सामने मौत के बाद खाने के भी लाले पड़ गये है.
मां की हालत खराब
पुत्र, बहू व पोता की मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश होकर गिर पड़ी. कल तक एकलौते बेटे के सहारे अपनी जीवन की नइया खेवने वाली मां का आज घर में मात्र एक दो वर्षीय पोता ही दीपक जलाने वाला बचा है. रह-रह कर मां की हृदय विदारक चीत्कार से पूरा गांव रो पड़ा.
पैसों के अभाव में पिता ने तोड़ा था दम
जहां एक ओर बाइक की टक्कर में पीरो थाना क्षेत्र के लहराबाद गांव निवासी धर्मवीर साह उर्फ बिरा साह व उसकी पत्नी नैनो झारो देवी, पुत्र पवन कुमार की मौत हो गयी. वहीं पूर्व में पैसे के अभाव में मृतक के पिता की मौत हो गयी थी. घर का एकलौता वारिस मृतक था.