मैट्रिक परीक्षा केंद्र में घुसा नकली डीएसपी, पकड़ाया

हिलसा (नालंदा). फर्जी डीएसपी बन कर पत्नी को नकल कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे एक नकली डीएसपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लग्जरी कार पर पीली बत्ती लगा कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करनेवाले फर्जी डीएसपी का चालक भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन स्थानीय रामबाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2014 11:01 PM
हिलसा (नालंदा).
फर्जी डीएसपी बन कर पत्नी को नकल कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे एक नकली डीएसपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लग्जरी कार पर पीली बत्ती लगा कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करनेवाले फर्जी डीएसपी का चालक भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन स्थानीय रामबाबू उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में द्वितीय पाली में कार से एक युवक ने मुख्य गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को अपने को डीएसपी बताते हुए गेट खोलने का आदेश दिया. पुलिस कर्मियों ने डीएसपी समझ कर न सिर्फ गेट खोल दिया, बल्कि साहब को सैल्यूट भी मार दिया.
इसके बाद नकली डीएसपी परीक्षा केंद्र के अंदर तैनात दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि इसकी हमें तलाशी लेनी है. फर्जी डीएसपी के इस आदेश पर चकमा खाकर दो अवर निरीक्षकों ने भी उन्हें सैल्यूट मारते हुए आदर पूर्वक कुरसी पर बैठाया. संदेह होने पर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीओ अजीत कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र पर पहुंच उक्त युवक से गहन पूछताछ की. इसके बाद उसके फर्जी डीएसपी होने की पुष्टि हो गयी.
पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने अपना नाम सुमित कुमार टंडन, हनुमान नगर, पटना का निवासी बताया. पहले उसने परीक्षा दे रही युवती को अपनी साली बताया, जबकि युवती ने कहा कि वह मेरा पति है.
एसडीओ के आदेश पर वीआइपी कार के चालक विनोद कुमार (दानापुर, पटना) समेत फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में केंद्राधीक्षक के बयान पर हिलसा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version