ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा तो वोट का बहिष्कार
चकसिकंदर (हाजीपुर). राजापाकर प्रखंड की जाफरपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 14,15 और 16 की जनता ने ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने पर वोट के बहिष्कार का एलान किया है. नागरिकों ने कहा कि चुनाव की घोषणा कर दी गयी, लेकिन उन लोगों के बार-बार मांग करने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया. चुनावी चर्चा होने पर […]
चकसिकंदर (हाजीपुर).
राजापाकर प्रखंड की जाफरपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 14,15 और 16 की जनता ने ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने पर वोट के बहिष्कार का एलान किया है. नागरिकों ने कहा कि चुनाव की घोषणा कर दी गयी, लेकिन उन लोगों के बार-बार मांग करने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया. चुनावी चर्चा होने पर उन लोगों को एक आशा जगी थी कि शायद ट्रांसफॉर्मरलगेगा, लेकिन अब तक उसके नहीं लगने पर वे मायूस हो गये हैं और वोट के बहिष्कार की चेतावनी दी है.
हम सब तीनों वार्ड की जनता सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे कि यदि चुनाव से पहले ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा, तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
विजय कुमार, उपमुखिया