#murder : धनरूआ में युवक की गोली मार कर हत्या
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बड़की धमौल गांव में शुक्रवार की सुबह गैरमजरूआ जमीन में नाद रखने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया. इसी बीच एक पक्ष ने 32 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि, बचने के ख्याल से भाग कर युवक पास […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बड़की धमौल गांव में शुक्रवार की सुबह गैरमजरूआ जमीन में नाद रखने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया. इसी बीच एक पक्ष ने 32 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि, बचने के ख्याल से भाग कर युवक पास में स्थित एक घर में जा छिप गया, पर आधा दर्जन से ऊपर हथियारों से लैस बदमाशों ने अरविंद पासवान के बड़े पुत्र मिठ्ठु पासवान (32) को घेर कर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी .
इसके बाद सभी बदमाश दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग करते हुए निकल भागे .घटना के वक्त घर के सभी पुरुष व महिला गांव स्थित खंधा में मसूरी की फसल की कटनी कर रहे थे .फायरिंग व हत्या की खबर सुन भागे -भागे वे मौके पर पहुंचे और मिठ्ठु के खून से लथपथ शव को देख चीत्कार कर उठे . मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा. ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे थे . ग्रामीण एसएसपी को बुलाने व हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में अपर पुलिस उपाधीक्षक के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ग्रामीणों को समझाने में सफल हो पायी और शव बरामद कर थाने ले गयी .जहां आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया . इस संबंध में मृतक मिठ्ठु पासवान के पिता अरविंद पासवान ने नौ लोगों के खिलाफ अपने पुत्र की गोली मार कर हत्या कर देने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .
प्राथमिकी में उन्होंने अपने पड़ोसी दिवंगत नंदन पासवान के पुत्र अजीत पासवान व उसके पुत्र लालबाबू पासवान को मुख्य आरोपित बनाया है .इसके अलावा गांव के रामप्रवेश पासवान, अनिल पासवान, बैजू पासवान, कामेश्वर पासवान एवं मुन्ना पासवान समेत अजीत का साला सह जहानाबाद के ओकरी थाना के टरवा निवासी सुरेश पासवान व उसका मामा सह धनरूआ के अवधारा निवासी मदन पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है . इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदन पासवान को पास स्थित दूसरे गांव डुमरा के खंधा में खदेड़ कर देसी कट्टा व छह कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य आरोपितों बैजू पासवान व कामेश्वर पासवान को चंदू बिगहा गांव के खंधा से खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया .पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है .
क्या है मामला
मिठ्ठु पासवान व मुख्य आरोपित अजीत पासवान दोनों बड़की धमौल गांव के ही रहनेवाले थे . दोनों के घर पांच सौ गज के फासले पर स्थित हैं .मिठ्ठु के घर के ठीक बगल में करीब छह कट्ठा गैरमजरूआ जमीन है , जिसके कुछ भाग पर मिठ्ठु का वर्षों से कब्जा है और शेष बाकी भूमि में काफी गहरा गढ्ढा है, जिसमें पानी जमा रहता . मिठ्ठु के कब्जेवाली जमीन पर अजीत समेत उसके पट्टेदारों की भी नजर थी और वे इस भूमि पर कब्जा जमाना चाहते थे.
शुक्रवार की सुबह भी अजीत व उसका चचेरा भाई अनिल जबरदस्ती जानवर को खिलाने के लिए उस जमीन पर नाद रख दिया , जिसका मिठ्ठु व उसके चचेरा भाई विनय द्वारा बिरोध जताया गया .हालांकि, उस वक्त अजीत की पत्नी ने बीचबचाव कर मामला शांत कर दिया और सभी अपने-अपने काम पर चले गये . मिठ्ठु भी मामला शांत होने के बाद अपनी साइकिल से पास में ही स्थित ईंट भट्ठा जाने के लिए घर से निकला ही था कि आरोपितों ने उसे गोली मार दी.
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी .गौरतलब है किमिठ्ठु इसी ईंट भट्ठे पर मजदूर का काम करता था .
आरोपित के घर पथराव
घटना के बाद ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त हो गया . ग्रामीण आरोपितों के घर पर जम कर रोड़ेबाजी भी की .हालांकि, इस दौरान आरोपित के घर में कोई भी सदस्य नहीं था .इसी बीच मृतक के समर्थक एक महिला ने आरोपित अजीत पासवान की गोशाला को ढाह दिया .इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है .