13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी से छह किशोर लापता

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज से तीन किशोर और आलमगंज थाना क्षेत्र की तुलसी मंडी से तीन किशोर लापता है़ं शहर में एक साथ छह बच्चों के लापता होने से पुलिस सकते में है़ मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज में घर से स्कूल जाने के बदले क्रिकेट खेलने की बात कह निकले […]

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज से तीन किशोर और आलमगंज थाना क्षेत्र की तुलसी मंडी से तीन किशोर लापता है़ं शहर में एक साथ छह बच्चों के लापता होने से पुलिस सकते में है़ मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज में घर से स्कूल जाने के बदले क्रिकेट खेलने की बात कह निकले तीन किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गये. लापता किशोरों के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. इधर, घटना को लेकर मोहल्ले में सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में पिकअप वैन के मालिक अरुण कुमार ने बताया कि बीते 22 मार्च की सुबह आठ बजे 13 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार को मां ने स्कूल जाने के लिए तैयार होने को कहा और वह किचन में नाश्ता बनाने लगी़ इसी बीच अनमोल क्रिकेट खेलने की बात बहन से कह में घर से निकल गया. फिर नहीं लौटा़ खोजबीन में पता चला कि पवन ठाकुर का पुत्र 14 वर्ष राहुल व स्वर्गीय किशन चौधरी का पुत्र 14 वर्षीय अभिषेक उर्फ राहुल गायब है. अरुण ने बताया कि गुरुवार को अपने स्तर से खोजबीन के बाद शाम को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि गायब तीनों किशोरों के संबंध में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस टीम का गठन कर खोजबीन की जा रही है. अरुण कुमार ने बताया कि तीनों परिवार के लोग अलग-अलग जत्था बना कर बच्चों की खोज में लगे हैं. शुक्रवार को भी परिवार के लोग थाने पहुंचे और पुलिस से गुहार लगायी .
अरुण ने बताया कि अनमोल चौथी कक्षा में निजी विद्यालय में पढ़ता है.
इधर, आलमगंज थाना क्षेत्र की तुलसी मंडी से गुरुवार की दोपहर से तीन किशोर लापता हैं़ शुक्रवार की शाम परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी़ पुलिस के अनुसार 13 से 14 वर्ष की उम्र के तीनों किशोर लापता हैं
लापता किशोरों में स्वर्गीय रामजी चौधरी के पुत्र विशाल कुमार, मनोज शर्मा के पुत्र विकास उर्फ शुभम व राजकुमार चौधरी के पुत्र रजनीश शामिल हैं़ पुलिस एक साथ शहर से छह बच्चों के गायब होने से सकते में है़ परिजनों का हाल बेहाल : रिकाबगंज से एक साथ तीन बच्चे के लापता होने के बाद मोहल्ले में सन्नाटा है़ मां दिव्या देवी का रो- रो कर हाल बेहाल है. मोहल्ला के लोगों का कहना है कि कहीं बहला-फुसला कर तो बच्चों नहीं ले जाया गया है. स्थानीय निवासी अवधेश कुमार कहते हैं कि रहस्यमय ढंग से तीनों के एक साथ लापता होने का मामला समझ में नहीं आ रहा है.
बच्चों का अपहरण किया गया है या बच्चे कहीं चले गये हैं़ पुलिस को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए. अनमोल के पिता अरुण कुमार का कहना है कि बहन व भाई चौथी कक्षा में पढ़ते हैं. वहीं, आलमगंज थाना क्षेत्र की तुलसी मंडी से तीन किशोरों के लापता होने से मोहल्ले में दहशत का माहौल है़ लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं़ गायब किशोरों विशाल, विकास और रजनीश के परिजन सहमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें