बालू उठाने से मना करने पर दो दलित भाइयों को गोलियों से भूना

नालंदा : दीपनगर थाने के नदियौना गांव में गुरुवार की रात बालू उठाव करने से मना करने पर बालू माफिया ने दो मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों भाई थे और रात में सामुदायिक भवन में सोये थे. इसी दौरान रंगीला बिगहा निवासी बालू माफिया मुकेश यादव पांच छह लोगों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 7:58 AM
नालंदा : दीपनगर थाने के नदियौना गांव में गुरुवार की रात बालू उठाव करने से मना करने पर बालू माफिया ने दो मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों भाई थे और रात में सामुदायिक भवन में सोये थे. इसी दौरान रंगीला बिगहा निवासी बालू माफिया मुकेश यादव पांच छह लोगों के साथ वहां पहुंचा और फग्गु मांझी व श्री मांझी को बालू उठाकर ट्रैक्टर में भरने को कहा. दोनों भाइयों ने कहा कि वे थके हुए हैं, इसलिए रात में बालू का उठाव नहीं करेंगे. इस बात से गुस्साये बालू माफिया ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. इस घटना में फग्गु मांझी का पुत्र योगेंद्र बाल-बाल बच गया. इस संबंध में पांच पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दीपनगर के थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपित मुकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है.
सदर एसडीओ सुधीर कुमार व बीडीओ अंजन दत्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से भेंट की तथा उन्हें पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये, कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति अत्याचार उन्मूलन अधिनियम के तहत चार लाख 12 हजार का चेक दिया. बीडीओ ने बताया कि अधिनियम के तहत केस के बाद इतनी ही राशि का चेक और दिया जायेगा तथा दोनों के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये पेंशन भी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version