पहले बदला एटीएम कार्ड, फिर उड़ाये छह लाख रुपये
फतुहा : थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी राम बालक सिंह का एटीएम कार्ड बदल कर छह लाख रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश आया है. इस संबंध पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें बताया गया है कि 29 मार्च को अपने संबंधी विपिन सिंह के साथ पैसा निकालने फतुहा की एसबीआइ […]

फतुहा : थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी राम बालक सिंह का एटीएम कार्ड बदल कर छह लाख रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश आया है. इस संबंध पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें बताया गया है कि 29 मार्च को अपने संबंधी विपिन सिंह के साथ पैसा निकालने फतुहा की एसबीआइ शाखा के पास स्थित एटीएम में गया था, लेकिन एक-दो बार प्रयास करने के बाद भी पैसा नहीं निकला, तो पास खड़े एक युवक ने मदद करने की बात कही. इसके बाद उसे अपना एटीएम कार्ड दे दिया.
इसी बीच उक्त युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड देकर चला गया. जब वे 30 मार्च को पैसा निकालने बैंक गये, तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में 470 रुपये हैं, जब इस पर शाखा प्रबंधक से बात की, तो जानकारी मिली कि दरभंगा जिला के बल्लभद्रपुर निवासी पवन कुमार झा के पुत्र आदित्य कश्यप ने अपने खाते में छह लाख दस हजार रुपये आपके खाते से ट्रांसफर कर लिया है. पीड़ित इतनी बड़ी राशि गायब होने से सदमे में हैं. पुलिस उनके आवेदन के आलोक में जांच में जुटी है.