एक हजार बोतल अंगरेजी शराब बरामद

मनेर: वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात मनेर पुलिस की टीम ने खासपुर गांव में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की. इस दौरान पुलिस ने 85 कार्टन करीब (एक हजार बोतल) विदेशी शराब बरामद की. छापेमारी में मनेर पुलिस को अब तक सबसे बड़ी सफलता मिली है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 7:12 AM

मनेर: वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात मनेर पुलिस की टीम ने खासपुर गांव में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की. इस दौरान पुलिस ने 85 कार्टन करीब (एक हजार बोतल) विदेशी शराब बरामद की. छापेमारी में मनेर पुलिस को अब तक सबसे बड़ी सफलता मिली है.

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआइ बृजेश कुमार मिश्रा व संजीव कुमार समेत जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि खासपुर गांव स्थित खलिहान में विदेशी शराब भारी मात्रा में छुपा कर रखी गयी है. सूचना के बाद टीम का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गयी.

छापेमारी के क्रम खलिहान से 85 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं, शराब कारोबारियों को पुलिस के आने की भनक लग गयी थी, इस कारण वे पहले से ही फरार हो गये थे. शराब कारोबारियों की पहचान हो चुकी है. इस मामले में कई लोगों को नामजद बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version