पटना: गांधी मैदान थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर सरे राह झपट्टा मार कर एक निजी रेडियो स्टेशन की महिला कर्मी प्रिया के गले से पल्सर सवार दो अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली.
छीनने के क्रम में आधी चेन ही अपराधियों के हाथ लगी, आधी चेन वहीं पर गिर पड़ी. उस समय प्रिया अपनी फ्रेंड अंजलि के साथ स्कूटी से जा रही थी. तुरंत दोनों ने इसकी पुलिस को सूचना दी. उसने त्वरित करते हुए थाने के समीप लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को निकाला, तो उसमें दोनों अपराधियों की सारी तसवीरें पुलिस के हाथ लग गयीं. वीडियो फुटेज में उन दोनों अपराधियों के चेहरे स्पष्ट थे. दोनों की पहचान पीरबहोर के अपराधियों के रूप में की गयी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि छापेमारी जारी है.
छिनतई की बन गयी है पूरी फिल्म
सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में घटना की टाइमिंग के साथ ही घटना का पूरा डिटेल आ गया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधी प्रिया का पीछा करते हुए कारगिल चौक की ओर से आ रहे थे. बाइक चलाने वाले ने रूमाल से अपने चेहरे को आधा ढंक रखा था, जबकि पीछे की सीट पर बैठे युवक ने हेलमेट पहन रखी थी. प्रिया जैसे एसएसपी आवास के निकट पहुंची कि पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधी अपनी गाड़ी को प्रिया की स्कूटी में सटाया, प्रिया कुछ समझ पाती, तब तक पीछे हेलमेट पहने अपराधी ने उसके गले से चेन छीन ली और फरार हो गया.