14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साली ने दुष्कर्म की करायी प्राथमिकी, चार्टर्ड एकाउंटेंट गिरफ्तार

पटना : एयरपोर्ट थाने इलाके में एक बहनोई ने अपने रिश्ते की सारी मर्यादा को लांघ कर अपनी ही साली के साथ दुष्कर्म किया. साली ने जब विरोध किया, तो उसे पटक-पटक कर बुरी तरह पीटा. इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया. उसने इस घटना को अपने वेटनरी कॉलेज के एक क्वार्टर में स्थित […]

पटना : एयरपोर्ट थाने इलाके में एक बहनोई ने अपने रिश्ते की सारी मर्यादा को लांघ कर अपनी ही साली के साथ दुष्कर्म किया. साली ने जब विरोध किया, तो उसे पटक-पटक कर बुरी तरह पीटा. इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया. उसने इस घटना को अपने वेटनरी कॉलेज के एक क्वार्टर में स्थित ससुराल में अंजाम दिया. साली ने इस दौरान काफी चीख-पुकार मचायी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. बहनोई दुष्कर्म करने के बाद वहां से फरार हो गया.
घटना के बाद साली पर प्राथमिकी दर्ज न कराने के लिए पारिवारिक स्तर पर दबाव पड़ा, लेकिन उसने एयरपोर्ट थाने में अपने बहनोई व चार्टर्ड एकाउंटेंट सत्येेंद्र कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने सत्येंद्र कुमार को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. पुलिस ने साली की मेडिकल जांच करायी है और न्यायालय में 164 का बयान भी कराया है, जिसमें उसने दुष्कर्म के बयान को दोहराया है. साली भी न्यायिक सेवा से जुड़ी हैं.
मां-पिता गये थे घर से बाहर
जहानाबाद के टेहटा निवासी सत्येंद्र कुमार वेटनरी कॉलेज स्थित अपनी ससुराल में आया हुआ था. वह जब पहुंचा, तो उसके ससुर व सास दोनों ही अपने-अपने काम से घर से निकले हुए थे. ससुर सरकारी चालक हैं और सास एक अस्पताल में नर्स हैं.
वहां पहुंचने के बाद जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगा. इस पर साली ने दरवाजा खोला, तो वह अंदर प्रवेश कर गया. साली को इस बात की जानकारी नहीं थी कि बहनोई उसके साथ कुछ गलत करनेवाला है. सत्येंद्र ने पहले पानी मंगवाया और जब साली ने ला कर दे दिया, तो वह अपनी साली को डांटने लगा कि वह अपना फोन क्यों ऑफ रखती है.
इस बात को लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक हुई. सत्येंद्र कुमार ने तुरंत ही उसे एक थप्पड़ रसीद कर दिया और फिर उसके बाल को पकड़ कर खींचते हुए बेडरूम तक ले गया. इस दौरान साली ने काफी विरोध जताया, तो उसने उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया. सत्येंद्र के सास-ससुर जब घर पहुंचे, तो सारी बात की जानकारी मिली. इसके बाद उन लोगों ने सत्येंद्र व उसकी पत्नी से फोन लगा कर घटना की जानकारी ली, तो सत्येंद्र माफी मांगने लगा और उसकी पत्नी भी गिड़गिड़ाने लगी.
इसके साथ ही पारिवारिक स्तर पर भी केस न करने का दबाव बनाया जाने लगा.
सत्येंद्र की पत्नी ने भी अपनी बहन को यह समझाया कि उसके केस करने से उसका परिवार बरबाद हो जायेगा और वे लोग सड़क पर आ जायेंगे. फिर भी साली ने बहादुरी का परिचय दिया और एयरपोर्ट थाने पहुंच गयी. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने तुरंत ही प्राथमिकी दर्ज कर ली और लड़की का मेडिकल कराया. इसके बाद छापेमारी कर सत्येंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में उपस्थित करा दिया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें