वरदीवालों के घर भी नहीं हैं महफूज, आम लोग क्या करें
पटना : राजधानी में चोरों ने खुली चुनौती दे रखी है. आम लोग तो टारगेट पर हैं ही, वरदीवालों को भी अपना घर बचाना मुश्किल हो रहा है. आइपीएस अधिकारी हों या सिपाही जी, चोर किसी को नहीं बख्श रहे हैं. ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं हो रही हैं. खास करके मार्च महीने की बात करें, […]
पटना : राजधानी में चोरों ने खुली चुनौती दे रखी है. आम लोग तो टारगेट पर हैं ही, वरदीवालों को भी अपना घर बचाना मुश्किल हो रहा है. आइपीएस अधिकारी हों या सिपाही जी, चोर किसी को नहीं बख्श रहे हैं. ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं हो रही हैं. खास करके मार्च महीने की बात करें, तो अंतिम 12 दिन चोरों के रहे हैं. चोरों ने इस बीच आठ स्थलों को अपना निशाना बनाया. मकानों के ग्रिल काटे गये और दुकानों के ताले तोड़े गये. यहां तक की कोतवाली के सामने मौर्यालोक की एसबीआइ शाखा में भी गैस कटर से चोरी का प्रयास किया गया. चोरों ने जिस तेजी से घटनाओं को अंजाम दिया है उससे साफ है कि रात में उनका रास्ता रोकनेवाला कोई नहीं है.
रात में पुलिस की पेट्रोलिंग शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों पर होती है. लेकिन, यह सिस्टम कागजों पर ही सिमट कर रह गयी है. हालत यह है कि गली-गली चोरों का आतंक है. आलम यह है कि एक ही स्थान पर दो से तीन घरों को चोर टारगेट कर रहे हैं. मतलब की करीब एक से डेढ़ घंटे तक घटना स्थल पर चोर मौजूद रहते हैं पर उन्हें पुलिस पकड़ नहीं पाती है. एसएसपी मनु महाराज ने साइकिल गश्ती शुरू कराया था. इसके लिए हॉर्न और टॉर्च लगी हुई साइकिल जवानों को दी गयी थी, लेकिन ताजा हालात यह है कि रात में सड़क पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. एक भी साइकिल गश्तीवाले नहीं दिख रहे हैं.
चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, इसकी समीक्षा की जा रही है. दरअसल होमगार्ड की हड़ताल की वजह से रात्रि गश्ती पर भी असर पड़ा है. लेकिन, इस संबंध में सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिये गये हैं.
मनु महाराज, एसएसपी, पटना
31 मार्च काे शास्त्री नगर में सिपाही के घर चोरी, गहने नकदी ले गये.
31 मार्च को फुलवारीशरीफ में इंस्पेक्टर के घर हुई चोरी.
31 मार्च की रात कोतवाली के सामने मौर्यालोक की एसबीआइ शाखा में चोरी का प्रयास
30 मार्च की रात सालिमपुर अहरा में काली मंदिर में चोरी.
29 मार्च की रात डीआइजी विकास वैभव के आउट हाउस में सात हजार नकद समेत अन्य सामान की चोरी
26 मार्च को दिनदहाड़े नागेश्वर कॉलोनी में पांच करोड़ की अंगूठी समेत गहने व नकदी की लूट
25 मार्च की रात दीघा के जयप्रकाश नगर में मकान का ग्रिल काट चोरी
23 मार्च को आइजीआइएमएस के पास बिहार मेडिकल हॉल में चोरी
19 मार्च की रात कुर्जी के पास तीरथ और शर्मा ऑटोमोबाइल्स, लाइफ मेडिको में चोरी.