दो बैग से 25 किलो गांजा बरामद
पटना : जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर सोमवार की शाम पांच बजे जीआरपी की चेकिंग चल रही थी. इस दौरान लावारिस दो बैग दिखे. बैग के मालिक की खोजबीन की गयी, लेकिन इससे संबंधित व्यक्ति नहीं मिला. इसके बाद जीआरपी ने बैग की जांच की, तो उसमें गांजा मिले. जीआरपी ने बताया कि गांजे से […]
पटना : जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर सोमवार की शाम पांच बजे जीआरपी की चेकिंग चल रही थी. इस दौरान लावारिस दो बैग दिखे. बैग के मालिक की खोजबीन की गयी, लेकिन इससे संबंधित व्यक्ति नहीं मिला. इसके बाद जीआरपी ने बैग की जांच की, तो उसमें गांजा मिले. जीआरपी ने बताया कि गांजे से भरे दो बैग को तस्कर दिल्ली ले जाने की कोशिश में था. हालांकि, बैग को बरामद कर लिया गया है, लेकिन तस्कर गिरफ्त में नहीं आ सका. उसमें करीब25 किलोग्राम गांजा था. गांजे की कीमत खुले बाजार में डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है. बरामद बैग से पुलिस को कोई ऐसा सुराग नहीं मिलाहै, जिससे तस्कर तक पहुंचा जा सके. बावजूद जीआरपी सुराग की तलाश में जुट गयी है.
दिल्ली ले जाने के फिराक में था तस्कर
शाम चार से लेकर सात बजे के बीच जंकशन से कई एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जो दिल्ली जाती है.यह सभी ट्रेनें अमूमन प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच से ही खुलती है. जीआरपी को पांच बजे के बीच प्लेटफॉर्म संख्या चार पर दो लावारिस बैग मिले और इसी प्लेटफॉर्म पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आनेवाली थी. जीआरपी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि रूटीन चेकिंग में लावारिस बैग मिले, जिसमें 25 किलोग्राम गांजा बरामद किये गये. अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है, ताकि तस्कर को गिरफ्तार किया जा सकें.
जक्कनपुर पुलिस ने सोमवार की शाम इंद्रानगर और संजय नगर में छापेमारी की. इस दौरान दोनों जगह से अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. पुलिस ने राॅयल स्टैग की कुल 164 बोतल शराब बरामद की गयी है. पुलिस ने यहां से छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह शराब की सील बोतल झारखंड से लायी गयी थी. शराब को मकान में छुपा कर रखा गया था.
अब इसे दो पहिया वाहन से शहर में सप्लाइ करने की तैयारी थी. इस बीच जक्कनपुर पुलिस को गुप्त सचूना मिली. जक्कनपुर थानेदार अमरेंद्र कुमार झा ने इसके बाद दो टीमें गठित की और एक साथ छापेमारी की. जिसमें शराब बरामद हुई और छह लोग पकड़े गये. इस दौरान संजय नगर के रोड नंबर दो से 92 बोतल तथा इंद्रिरानगर से 72 बोतल शराब बरामद की गयी. इस दौरान शराब के साथ सुधांशु कुमार निवासी कंकड़बाग, नीरज कुमार पोस्टलपार्क, अार्यन कुमार आरएमएस कॉलोनी, मोनू कुमार विग्रहपुर, टिंकू कुमार इंद्रानगर, नीतीश कुमार अशाेक नगर को गिरफ्तार किया गया है.
शराब जब्त, एक गिरफ्तार
पटना सिटी. बाइपास थाना पुलिस ने बेगमपुर मुहल्ला में छापेमारी कर 71 पाउच शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि छापेमारी में राम गुलाम दीन को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से शराब मिला था. पुलिस पकड़े गये आरोपित से पूछताछ कर रही है.