झंडा व कटआउट फाड़ने पर विवाद, पथराव में छह घायल
नवादा : सद्भावना चौक पर लगे धार्मिक झंडे व कटआउट को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ दिये जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया. मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सद्भावना चौक के पास लोग इकट्ठा हो गये और सड़क जाम कर दिया. दो पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई. स्थिति को नियंत्रित […]
नवादा : सद्भावना चौक पर लगे धार्मिक झंडे व कटआउट को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ दिये जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया. मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सद्भावना चौक के पास लोग इकट्ठा हो गये और सड़क जाम कर दिया. दो पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को छह राउंड गोलियां चलानी पड़ीं. घटना की खबर पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे व दोनों पक्षों के लोगों को समझाने की कोशिश की. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. दोनों तरफ से हुए पथराव में एक सिपाही सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.
डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन, एसपी (अभियान) आलोक कुमार, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, टाउन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार व अन्य अफसर स्थिति को सामान्य पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने पुलिस कर्मचारियों को अफवाह फैलानेवालों तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व ऐसे तत्वों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.केंद्रीय मंत्री ने लिया स्थिति का जायजा : घटना की खबर के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सद्भावना चौक पहुंचे.
उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि पुलिस-प्रशासन की विफलता के कारण यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में रामनवमी को लेकर निकलनेवाली शोभायात्रा को सुरक्षा देना प्रशासन की जिम्मेवारी है. सिंह ने सात अप्रैल को निकलनेवाली शोभायात्रा में शामिल होने की भी घोषणा की.
असामाजिक तत्वों ने गुमटी में लगायी आग : दो पक्षों के बीच पथराव की घटना का लाभ उठाने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों ने आस-पास की गुमटियों एवं गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. बताया जाता है कि उन्होंने एक गुमटी में आग लगा दी गयी और कुछ गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले, लेकिन पुलिस की तत्परता से मामले को काबू में कर लिया गया.