एके 56 व ग्रेनेड के साथ नक्सली गिरफ्तार

झाझा(जमुई) : पुलिस ने सीआरपीएफ 215 के सहयोग से एक अंतराज्यीय हार्डकोर नक्सली उमेश मरांडी उर्फ असमिया उर्फ मनोज दा को एके 56 राइफल, ग्रेनेड, पिस्टल, दर्जनों कारतूस सहित अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ बीते सोमवार की गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे बांका जिलान्तर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के चिरोता गांव निवासी संजय हेंब्रम के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 6:13 AM
झाझा(जमुई) : पुलिस ने सीआरपीएफ 215 के सहयोग से एक अंतराज्यीय हार्डकोर नक्सली उमेश मरांडी उर्फ असमिया उर्फ मनोज दा को एके 56 राइफल, ग्रेनेड, पिस्टल, दर्जनों कारतूस सहित अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ बीते सोमवार की गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे बांका जिलान्तर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के चिरोता गांव निवासी संजय हेंब्रम के घर से गिरफ्तार किया. इसकी पहचान असम राज्य के कोकराझार निवासी के रूप में किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झाझा पुलिस ने छापेमारी के दौरान मो शमीम नामक एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि बांका जिलान्तर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के चिरोता गांव के संजय हेम्ब्रेम के घर में एक अन्तरराज्यीय नक्सली ठहरा हुआ है.
तभी झाझा पुलिस सीआरपीएफ 215 के सहयोग से बेलहर पुलिस के साथ संजय हेंब्रम के घर पर छापेमारी किया, जिसमें असम के एक नक्सली की अत्याधुनिक हथियार और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे लगातार पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version