20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा के दौरान रोहतास, नवादा और आरा में झड़प, स्थिति नियंत्रण में

बिक्रमगंज : रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर स्थित नटवार रोड में बुधवार की शाम जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. उपद्रवियों ने एक ट्रक सहित कई वाहनों में आग लगा दी तथा कई दुकानों के शटर तोड़ डाले. देखते ही देखते दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी. अंधेरा होने पर गोली […]

बिक्रमगंज : रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर स्थित नटवार रोड में बुधवार की शाम जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. उपद्रवियों ने एक ट्रक सहित कई वाहनों में आग लगा दी तथा कई दुकानों के शटर तोड़ डाले. देखते ही देखते दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी. अंधेरा होने पर गोली चलने की भी सूचना है. झड़प में करीब छह लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी के अनुसार, रामनवमी का जुलूस थाना चौक के पास पहुंचने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने एक ट्रक पर लदी गायों को जबरन उतार दिया. इसका कुछ लोगों ने विरोध किया. इसके कारण दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गयी. उपद्रवियों ने पुलिस बल पर भी पत्थर फेंके.
इससे दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. उधर, एक पक्ष के लोगों ने तेंदुनी चौक पर कई दुकानों में तोड़फोड़ की. पूरे शहर में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. स्थिति की गंभीरता को देख पुलिस ने हवा में फायरिंग भी की. पुलिस की फायरिंग पर मुहल्ले के बीच से भी फायरिंग होने लगी. जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी बिक्रमगंज पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे.
नवादा में भी झड़प
झंडे व कटआउट क्षतिग्रस्त करने को लेकर हुए विवाद को मंगलवार को किसी तरह शांत कर दिया गया था, लेकिन बुधवार की दोपहर बाद फिर स्थिति बिगड़ गयी. असामाजिक तत्वों ने खुरी नदी पर बने पुल से कलाली रोड की ओर आकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पार नवादा गया रोड, देवी स्थान, कलाली रोड, सब्जी बाजार व विजय बाजार आदि क्षेत्रों में भी रोड़े बरसाने शुरू कर दिये. उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इनमें एक व्यक्ति के घर के बाहर लगे कई वाहन भी शामिल हैं. रोड़ेबाजी व दहशत के कारण बाजार की दुकानें बंद रहीं.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. घटना को शांत करने के लिए जवानों के साथ सदर एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय जुटे रहे.
शोभायात्रा के दौरान सहार में हंगामा
सहार में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान झंडा टूटने व जुलूस से लौट रही महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गये. पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप करने पर ग्रामीण और भड़क गये. ग्रामीणों व पुलिस के बीच नोकझोंक व हाथापाई भी हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें