16 फर्जी चेकों से निकाल लिये 70 लाख, पटना में हुआ क्लीयरेंस

महनार नगर पंचायत के खाते से फर्जी चेक के माध्यम से 16 बार अलग-अलग बैंकों और कई लोगों के नाम पर 70 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. निकाली गयी राशि बीआरजीएफ मद की थी. राशि का क्लीयरेंस पटना के यूको बैंक, फेडरल बैंक एवं को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा से कराया गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 6:42 AM
महनार नगर पंचायत के खाते से फर्जी चेक के माध्यम से 16 बार अलग-अलग बैंकों और कई लोगों के नाम पर 70 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. निकाली गयी राशि बीआरजीएफ मद की थी. राशि का क्लीयरेंस पटना के यूको बैंक, फेडरल बैंक एवं को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा से कराया गया है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने महनार थाने में छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि तीन अप्रैल को जब महनार स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एकाउंट स्टेटमेंट मंगवाया गया, तब इस बात का खुलासा हुआ. जिन चेक संख्या से निकासी की गयी है, उस नंबर का चेक कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से निर्गत ही नहीं किया गया है. वह चेक कार्यपालक पदाधिकारी के पास मौजूद है.
बैंक की ओर दिये गये स्टेटमेंट के अनुसार विनोद कुमार नामक व्यक्ति ने 24 लाख 16 हजार 317 रुपये, धनंजय कुमार ने 13 लाख 70 हजार, संतोष कुमार ने 14 लाख 20 हजार, मोनालिसा नामक महिला ने दो लाख 55 हजार, वीरेंद्र सिंह ने तीन लाख 75 हजार, प्रमोद कुमार ने तीन लाख 50 हजार 500 और अन्य अज्ञात लोगों ने आठ लाख 19 हजार एक सौ रुपये की निकासी की है. इस तरह से फर्जी चेक के माध्यम से महनार नगर पंचायत के खाते से कुल 70 लाख पांच हजार 923 रुपये निकाले गये हैं.

Next Article

Exit mobile version