Advertisement
गेरुआ कपड़ा और तिलक लगाने पर राजद नेता को पीटा
बिक्रमगंज : रामनवमी के जुलूस आपसी सौहार्द पूर्वक मनाया जाये. इसके लिए राजद नेता परवेज आलम खान ने गेरुआ कपड़ा पहन माथे पर तिलक लगाया था. बस यही मुश्किल बन गया. इस नेता के लिए जब कुछ शरारती तत्वों के लोग यह कहते हुए उसकी पिटाई कर दी कि तुम आज गेरुआ कपड़ा पहन माथे […]
बिक्रमगंज : रामनवमी के जुलूस आपसी सौहार्द पूर्वक मनाया जाये. इसके लिए राजद नेता परवेज आलम खान ने गेरुआ कपड़ा पहन माथे पर तिलक लगाया था. बस यही मुश्किल बन गया. इस नेता के लिए जब कुछ शरारती तत्वों के लोग यह कहते हुए उसकी पिटाई कर दी कि तुम आज गेरुआ कपड़ा पहन माथे पर तिलक क्यों लगाये हो.
सौहार्द की लाख दलील देने के बावजूद उग्र युवकों ने परवेज खान की पिटाई की और सारे कपड़े फाड़ कर बीच सड़क पर नंगा कर दिया. बाद में घायल राजद नेता सह अधिवक्ता परवेज खान का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.
इनका कहना है कि सौहार्द बना रहे इसके लिए मैं हर बार गेरुआ पहन कर तिलक लगाऊंगा. इस मामले में राजद नेता ने थाना चौक निवासी लड्डन खान पिता फिजनी खान वार्ड 21 सहित 10 लोगों पर जानलेवा हमला करने की शिकायत थाने में की है.हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने अभी तक किसी प्रकार के कोई प्राथमिकी होने से अनभिज्ञता जतायी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement