ट्रेनों में सफाइकर्मी व जवानों के लिए सीटें निर्धारित

पटना: लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को अपनी सुरक्षा व सफाई के लिए ट्रेनों में इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है. ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी एस्कॉर्ट के जवानों के लिए सीटें निर्धारित कर दी गयी हैं. शयनयान में एस वन का 71 नंबर बर्थ जवानों के लिए व सफाईकर्मियों के लिए स्लीपर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 7:42 AM

पटना: लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को अपनी सुरक्षा व सफाई के लिए ट्रेनों में इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है. ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी एस्कॉर्ट के जवानों के लिए सीटें निर्धारित कर दी गयी हैं.

शयनयान में एस वन का 71 नंबर बर्थ जवानों के लिए व सफाईकर्मियों के लिए स्लीपर के दो बर्थ या थर्ड एसी के साइड बर्थ की बुकिंग की गई है. रेलवे बोर्ड के यातायात वाणिज्य निदेशक (सामान्य) ने सभी जोनल कार्यालय के सुरक्षा वाणिज्य प्रबंधकों को निर्देश जारी किये हैं. निर्देशानुसार यात्रियों की सहूलियत के लिए साइड लोअर बर्थ का निर्धारण किया गया है, जिस पर तीन से अधिक एस्कॉर्ट के जवान बैठ सके. लेकिन इसके लिए पहले से विभाग को स्कॉर्ट के बारे में जानकारी देने का प्रावधान है.

त्योहारों में एस्कॉर्ट की बढ़ती है संख्या : मेला, त्योहार, अवकाश व शादियों के सीजन में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो जाती है. इसके कारण ट्रेनों में लूट, चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसको देखते हुए ट्रेनों में एस्कॉर्ट की संख्या में वृद्धि कर दी जाती है. लेकिन उनका स्थान निर्धारित नहीं होने के कारण वे अलग-अलग बोगियों में टहलते हैं.

ओबीएचएस (ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस) के तहत शयनयान कोच के एस वन के साइड के दो बर्थ व एसी थर्ड श्रेणी के किनारे के बर्थ बुक किये जायेंगे. सीटों के निर्धारण से सफाईकर्मियों की सेवाएं लेने में यात्रियों को आसानी होगी.

Next Article

Exit mobile version