सैन्य अधिकारी के पिता से 55 लाख ठगे, गिरफ्तार
दानापुर : सेना अधिकारी के पिता से व्यापार करने के नाम पर 55 लाख 10 हजार रुपये की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पंचानंद शर्मा ने सत्यप्रकाश के विरुद्ध जनवरी, 2017 में स्थानीय दानापुर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था. सैन्य अधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी […]
दानापुर : सेना अधिकारी के पिता से व्यापार करने के नाम पर 55 लाख 10 हजार रुपये की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पंचानंद शर्मा ने सत्यप्रकाश के विरुद्ध जनवरी, 2017 में स्थानीय दानापुर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था. सैन्य अधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी के पिता पंचानंद शर्मा के अनुसार विष्णुपुरा निवासी सत्यप्रकाश से कुछ दिन पहले हुई थी और उसके बाद वह उनके घर पर आने-जाने लगा. इसके बाद सत्यप्रकाश ने कई तरह के व्यापार बताये और उसमें तुरंत ही काफी मुनाफा होने की जानकारी दी. इसके बाद व्यापार के नाम पर धीरे-धीरे पैसे लेने लगा.
उन्होंने बताया कि नवंबर, 2013 व जुलाई, 2015 के बीच आरोपित ने उनसे और उनके बेटे से से अलग-अलग तारीखों पर कुल 55 लाख 10 हजार रुपये लिये. काफी समय बीत जाने के बाद रुपयों की मांग करने पर आरोपित ने दो चेक दिये, जो बाउंस कर गये. थानाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है.