कार्रवाई: बरार से पूछताछ के बाद होमवर्क में जुटी एसआइटी, एक दर्जन लोग निशाने पर

पटना : अनंतप्रीत सिंह बरार से पूछताछ के बाद उसे बेऊर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में बरार से एसआइटी को खास जानकारी मिली है. इसके बाद एसआइटी होमवर्क में जुट गयी है. करीब एक दर्जन लोगों के बारे में जानकारी मिली है, जो पेपर लीक से जुड़े हुए हैं. एसआइटी इन लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 7:20 AM

पटना : अनंतप्रीत सिंह बरार से पूछताछ के बाद उसे बेऊर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में बरार से एसआइटी को खास जानकारी मिली है. इसके बाद एसआइटी होमवर्क में जुट गयी है. करीब एक दर्जन लोगों के बारे में जानकारी मिली है, जो पेपर लीक से जुड़े हुए हैं. एसआइटी इन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की तैयारी कर रही है. इसके लिए नालंदा समेत अन्य जिलों में छापेमारी होगी. वहीं, एसआइटी की टीम बाहर भी भेजी जायेगी. एसआइटी बहुत जल्द इस मामले में और गिरफ्तारी करेगी. यह लोग परमेश्वर राम और बरार से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं.

सीके अनिल की तरफ से नहीं दिया गया नोटिस का जवाब : आइएएस सीके अनिल को एसआइटी की तरफ से भेजी गयी नोटिस का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है. न तो वह सामने ही आये हैं और न ही किसी प्रकार का जवाब ही दिया है. इसके बाद एसआइटी एक और नोटिस भेजेगी. इसके बाद भी अगर जवाब नहीं आता है, तो सीके अनिल के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. यहां बता दें कि वह बीएसएससी के ओएसडी हैं और अंडरग्राउंड हो गये हैं.

11 अप्रैल को जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई : बीएसएससी पेपर लीक मामले में आइएएस सुधीर कुमार और उनके भाई की पत्नी मंजू देवी की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद विपिन कुमार, आशुतोष, अनिश और अटल बिहारी राम की जमानत अर्जी पर 11 अप्रैल को सुनवाई होगी. यह सुनवाई निगरानी-1 की विशेष अदालत में होगी.

Next Article

Exit mobile version