चंदा बरामद, श्याम ने करा दी थी रिश्तेदार से शादी

भागलपुर/पटना: भागलपुर की चंदा पटना से बरामद हो गयी. वह श्याम कुमार के चंगुल से बाहर निकल गयी. टीएमबीयू के पीजी हॉस्टल 4 के नाइट गार्ड विनोद कुमार सिंह की बेटी चंदा शनिवार को पटना के राजीवनगर थाने पहुंची. उसके साथ समस्तीपुर के राेसरा का रहने वाला राम विनोद सिंह भी था. चंदा ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 7:23 AM
भागलपुर/पटना: भागलपुर की चंदा पटना से बरामद हो गयी. वह श्याम कुमार के चंगुल से बाहर निकल गयी. टीएमबीयू के पीजी हॉस्टल 4 के नाइट गार्ड विनोद कुमार सिंह की बेटी चंदा शनिवार को पटना के राजीवनगर थाने पहुंची. उसके साथ समस्तीपुर के राेसरा का रहने वाला राम विनोद सिंह भी था. चंदा ने बताया कि श्याम और उसकी पहली पत्नी संतोषी ने मिलकर उसकी शादी राम विनोद से तीन अप्रैल को करा दी.
राजीवनगर थाने में पटना के विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी ने चंदा से काफी देर तक पूछताछ की. भागलपुर महिला थानाध्यक्ष चंदा को वापस लाने के लिए पटना के लिए रवाना हो चुकी है. चंदा ने पूछताछ के दौरान श्याम कुमार सिंह और उसकी पहली पत्नी के द्वारा किये गये प्रताड़ना की पूरी कहानी बतायी.

पटना स्थित एफएसएल में राइटिंग विशेषज्ञ श्याम कुमार ने पहली पत्नी से तलाक की झूठी बात बताकर विनोद की बेटी से इसी साल एक फरवरी को शादी कर ली थी. उसके बाद से श्याम चंदा को न तो उसके परिजनों से मिलने दे रहा था और न ही किसी से बात करने देता था. चंदा को लापता कर दिया. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद श्याम और उसकी पहली पत्नी ने खुद बचने के लिए चंदा की जबरन राेसरा के राम विनोद से शादी करा दी. राम विनोद के बारे में बताया जा रहा है कि वह श्याम की पहली पत्नी संतोषी का रिश्तेदार है. उसकी पत्नी की 2014 में मृत्यु हो चुकी है. उसके चार बच्चे भी हैं. श्याम और उसकी पहली पत्नी ने चंदा के साथ ऐसा किया और इसकी भनक भी किसी को नहीं लगने दी.

Next Article

Exit mobile version