9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीतलाल के मोबाइल का टावर लोकेशन बेऊर इलाके का

पटना : ठेकेदारों से रंगदारी मांगने के मामले में फंसे विधान पार्षद रीतलाल यादव के खिलाफ पटना पुलिस ने कई साक्ष्य जुटा लिये हैं. सूत्रों के अनुसार इस मामले में पकड़े गये सोनू के पास से रीतलाल का जो मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ, उसका लोकेशन बेऊर इलाके का ही है. इसके साथ ही सोनू ने […]

पटना : ठेकेदारों से रंगदारी मांगने के मामले में फंसे विधान पार्षद रीतलाल यादव के खिलाफ पटना पुलिस ने कई साक्ष्य जुटा लिये हैं. सूत्रों के अनुसार इस मामले में पकड़े गये सोनू के पास से रीतलाल का जो मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ, उसका लोकेशन बेऊर इलाके का ही है. इसके साथ ही सोनू ने भी अपने बयान में पुलिस को यह जानकारी दी है कि रीतलाल ने ही उसे जेल के अंदर से मोबाइल फोन से निर्देश दिया था कि ठेकेदार से रंगदारी वसूलनी है.

पुलिस को सोनू के मोबाइल से कई लोगों के नंबर मिले हैं, जिनका अध्ययन किया जा रहा है. पुलिस को शक है कि सोनू के पास ऐसे कई नंबर हैं, जिनका संपर्क रीतलाल से है और उनके दम पर ही रेलवे में ठेकेदारी लेने का खेल चल रहा है.

जेल के अंदर से करता है टेंडर मैनेज : सूत्रों के अनुसार रीतलाल का रेलवे के ठेकेदारी में कई वर्षों से सिक्का चलता रहा है और बिना उनके इशारे के कोई खगौल रेलवे कार्यालय से निकलनेवाला ठेका नहीं ले सकता है. अगर किसी ने ठेका ले भी लिया, तो उसे कम-से-कम टेंडर की राशि का चार फीसदी कमीशन देना पड़ता है. इसके साथ ही रीतलाल के साथ जुड़ने से लोगों को यह फायदा है कि उन्हें बिना किसी मशक्कत के काम मिल जाता है. उसके बाद जो भी टेंडर डालने जाता है, उसे मना कर दिया जाता है. अगर कोई ठेकेदार हिम्मत कर टेंडर डाल भी देता है और उसे मिल जाता है, तो चार फीसदी कमीशन देना पड़ता है. अन्यथा रीतलाल के गुर्गों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है. कुछ ऐसा ही ठेकेदार शंभू के साथ भी हुआ था.
सोनू भेजा गया जेल
ठेकेदार शंभू से 25 लाख की रंगदारी मांगने के बाद पकड़े गये सोनू को खगौल पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसके साथ ही उसने अपने गिरोह के कुछ अन्य लोगों के नामों की जानकारी पुलिस को दी है, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर जेल के अंदर से मोबाइल से फोन करने का मामला सामने आने पर जेल प्रशासन द्वारा रीतलाल के वार्ड को सर्च किया गया, लेकिन कोई मोबाइल नहीं मिला. खगौल थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सोनू को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें