देवेंद्र प्रसाद यादव जदयू में शामिल
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की उपस्थिति में सोशलिस्ट समाजवादी पार्टी (डी) के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी का विलय करते हुए आज जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. पटना स्थित रवीन्द्र भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान देवेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं जल […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की उपस्थिति में सोशलिस्ट समाजवादी पार्टी (डी) के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी का विलय करते हुए आज जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली.
पटना स्थित रवीन्द्र भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान देवेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की उपस्थिति में अपनी पार्टी का जदयू में विलय किया.
वहीं राजद नेता बागी कुमार वर्मा एवं समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन के सिंह को मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश ने जदयू की सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिह एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे.जदयू के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह एवं सांसद आर सी पी सिंह के उपस्थिति में अररिया जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम अपने अन्य समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की.