दो अपराधियों ने सुपारी ले की थी हत्या, पकड़े गये

घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात पटना : राजाबाजार के शेखपुरा में किराना दुकानदार सुमित झा (35) की हत्या करनेवाले दो अपराधियों को शास्त्री नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें नमन झा को पटेल नगर से व मनमोहन झा को बोरिंग रोड से दबोचा गया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 7:26 AM
घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात
पटना : राजाबाजार के शेखपुरा में किराना दुकानदार सुमित झा (35) की हत्या करनेवाले दो अपराधियों को शास्त्री नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें नमन झा को पटेल नगर से व मनमोहन झा को बोरिंग रोड से दबोचा गया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गयी है.
दोनों सुपारी किलर हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि समस्तीपुर के पूर्व मुखिया ने चार लाख रुपये की सुपारी देकर सुमित झा की हत्या करवायी थी. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आयी है.
समस्तीपुर पुलिस का वांछित था सुमित : समस्तीपुर के उजियारपुर का रहनेवाला सुमित झा पुलिस की नजर में वांछित अपराधी था. उसके खिलाफ कई मामले थे. कई लोगों से उसकी रंजिश चल रही थी. वर्ष 2012 में उसके पिता की हत्या हुई थी. पुलिस की मानें, तो सुमित की मां रानी झा पर भी आर्म्स एक्ट का केस है.
इसी बीच सुमित ने समस्तीपुर छोड़ दिया और पटना आ गया. वह शेखपुरा में रहने लगा था और किराना दुकान चलाता था. इसके बाद समस्तीपुर के एक पूर्व मुखिया ने सुपारी किलर को चार लाख रुपये की सुपारी दी. इस पर नमन झा और मनमोहन झा ने पहले रेकी की और 24 मार्च को बाइक से दुकान पर पहुंचे और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version