जैकी दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार
डकैती की साजिश रचते पकड़ाये, डॉक्टर के बेटे की तलाश जारी पटना : पटना पुलिस ने अपराधी गैंग के सरगना गोलू उर्फ जैकी को दो गुर्गों के साथ दबोचा है. ये लोग डकैती की साजिश रच रहे थे. मुखबिर की सूचना पर कंकड़बाग पुलिस ने शहीद किशोर कुणाल पार्क के पास घेराबंदी कर पंच शिवमंदिर […]
डकैती की साजिश रचते पकड़ाये, डॉक्टर के बेटे की तलाश जारी
पटना : पटना पुलिस ने अपराधी गैंग के सरगना गोलू उर्फ जैकी को दो गुर्गों के साथ दबोचा है. ये लोग डकैती की साजिश रच रहे थे. मुखबिर की सूचना पर कंकड़बाग पुलिस ने शहीद किशोर कुणाल पार्क के पास घेराबंदी कर पंच शिवमंदिर के पीछे से इन्हें गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों में जैकी के अलावे पापर्स घिवर और पीयूष कुमार हैं. सभी अपराधी जक्कनपुर के रहनेवाले हैं. पहले गोलू और पापर्स घिवर पकड़े गये. उनसे जब पूछताछ हुई, तो दोनों की निशानदेही पर पीयूष को पकड़ा गया. उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक खोखा, दो नकाब, एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गये अपराधियों ने कबूल किया है कि जो कट्टा उनके पास से बरामद हुआ है उसे कंकड़बाग इलाके के एक प्रतिष्ठित डाॅक्टर के बेटे ने दिया है. अब पुलिस डॉक्टर के बेटे को तलाश रही है.
डॉक्टर के बेटे ने कई अापराधिक गिराेहों को सप्लाइ किये हैं हथियार : दरअसल पुलिस को जिस डॉक्टर के बेटे के बारे में जानकारी मिली है, वह काफी दिनों से पटना में आर्म्स की सप्लाइ कर रहा है. उसके बारे में कई जानकारियां मिली है. उसने कई अापराधिक गिरोह को आर्म्स की सप्लाइ की है. पुलिस सूत्रों कि मानें, तो उसके तार मुंगेर से जुड़े हैं, वहां से मुंगेरी पिस्टल लाकर पटना में सप्लाइ करता था. पटना पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
कंकड़बाग थानेदार का कहना है कि डॉक्टर के बेटे को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उसके नाम का खुलासा नहीं किया जायेगा.
पुलिस को चकमा देकर भाग गया डॉक्टर का बेटा! : पुलिस सूत्रों कि मानें, तो जब पीयूष को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी. उस समय पीयूष के साथ डॉक्टर का बेटा भी मौजूद था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में सफल रहा.