ग्रामीणों का अनूठा फैसला, युवक युवतियों के मोबाइल रखने पर रोक

लदनियां (मधुबनी) : महथा गांव के युवक-युवतियां अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगेे. स्कूल, कॉलेज या ट्यूशन जाने के दाैरान भी मोबाइल नहीं रख सकते हैं. यदि ऐसा करते हैं, तो उन छात्रों या युवक-युवतियों को दंड दिया जायेगा. दरअसल बीते कुछ सालों में महथा गांव में कुछ मनचलों ने ऐसी हरकत कर दी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:23 AM
लदनियां (मधुबनी) : महथा गांव के युवक-युवतियां अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगेे. स्कूल, कॉलेज या ट्यूशन जाने के दाैरान भी मोबाइल नहीं रख सकते हैं. यदि ऐसा करते हैं, तो उन छात्रों या युवक-युवतियों को दंड दिया जायेगा. दरअसल बीते कुछ सालों में महथा गांव में कुछ मनचलों ने ऐसी हरकत कर दी है जिससे अब गांव के लोग इस प्रकार के सख्त कदम उठाने पर मजबूर हो गये हैं. ग्रामीणों का मानना है कि मोबाइल के कारण ही मनचले युवक-युवतियां आपस में बात करते हैं और फिर गांव छोड़ कर भाग जाते हैं.
जागेशवर नाथ महादेव मंदिर परिसर में पूर्व सरपंच रामनारायण चौधरी (वर्तमान सरपंचपति) की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें मनचलों की करतूत व की जा रही मनमानी से बढ़ती अपसंस्कृति को रोकने की दिशा में पहल शुरू की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि अब कोई मनचला भाग कर शादी करता है, तो उसके परिवार को सामाजिक तौर पर पूरी तरह से बहिष्कृत कर दिया जायेगा. वहीं उन पर आर्थिक दंड भी लगाया जायेगा. पांच सौ परिवारों के इस गांव में दो सौ से अधिक परिवार के लोगों ने भाग लिया. युवक- युवतियों के पास मोबाइल नहीं हो, इसकी देख रेख की जिम्मेदारी वार्ड सदस्यों को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version