कई नेताओं का जदयू से इस्तीफा
मुजफ्फरपुर : जदयू से अपने को किनारा कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मैदान में उतरे विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जदयू के कई पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दिनों जदयू प्रदेश महासचिव ठाकुर धर्मेद्र प्रसाद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह […]
मुजफ्फरपुर : जदयू से अपने को किनारा कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मैदान में उतरे विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के समर्थन में जदयू के कई पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दिनों जदयू प्रदेश महासचिव ठाकुर धर्मेद्र प्रसाद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को इस्तीफा भेज दिया था. उन्होंने इस्तीफा देने का कारण देवेश चंद्र ठाकुर के साथ चुनाव कार्य में जुड़े रहने की बात कही थी.
ठाकुर धर्मेद्र के इस्तीफा देने के ठीक दो दिनों बाद जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव व जिला कार्य समिति सदस्य डॉ विकास कुमार ने भी अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को भेज दिया है. दोनों नेता भी देवेश चंद्र ठाकुर के चुनावी मैदान में सक्रिय होकर प्रचार-प्रसार में लगे हैं.