बरात में नाच के दौरान चली गोली, चार जख्मी

बक्सर/राजपुर. राजपुर थाने के पुरैनी गांव में आयी बरात में नाच के दौरान गोली चली, जिससे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक 10 वर्षीय बच्चे को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 9:15 PM
बक्सर/राजपुर.
राजपुर थाने के पुरैनी गांव में आयी बरात में नाच के दौरान गोली चली, जिससे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक 10 वर्षीय बच्चे को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने अब तक एक की गिरफ्तारी की है.
पुरैनी गांव में अनंत राम के घर मुफस्सिल थाने के मिल्की गांव से बरात आयी थी. इसमें नाच के दौरान युवकों ने असलहे लहराते हुए फायरिंग कर दी. इस दौरान रामेश्वर सिंह का पुत्र जितेंद्र सिंह, गंगा सागर का पुत्र सोनू कुमार, अनुज कुमार का पुत्र धनजी ठाकुर और विंध्याचल राजभर का पुत्र चंदन कुमार ठाकुर घायल हो गया. ये सभी पुरैनी गांव के ही हैं.उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया. इस संबंध में राजपुर थाने के गजधरा गांव के सौदागर राम के पुत्र चंद्रशेखर राम और चंद्रिका राम के पुत्र ज्योति प्रकाश राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने ज्योति प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि शीघ्र ही दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version