11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों से गायब 30 कर्मियों पर होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ (नालंदा). नौ मार्च को मतदान केंद्रों से गायब रहे 30 कर्मियों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई का निर्णय लिया है. डीएम पलका साहनी ने बताया कि आलमगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 28 के बीएलओ को निलंबित करने, आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर स्थित बूथ संख्या 280 के बीएलओ अमरेंद्र कुमार, नालंदा कॉलेजिएट […]

बिहारशरीफ (नालंदा).
नौ मार्च को मतदान केंद्रों से गायब रहे 30 कर्मियों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई का निर्णय लिया है. डीएम पलका साहनी ने बताया कि आलमगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 28 के बीएलओ को निलंबित करने, आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर स्थित बूथ संख्या 280 के बीएलओ अमरेंद्र कुमार, नालंदा कॉलेजिएट उच्च विद्यालय के लिपिक सह बूथ संख्या 280 के बीएलओ उपेंद्र नाथ सिन्हा एवं राजकीय उच्च विद्यालय, बड़ी पहाड़ी के नगर माध्यम शिक्षक सह बूथ संख्या 184 के बीएलओ उपेंद्र कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि शेष गायब बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम ने बताया कि जिन बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित थे, उन बूथों पर 11 मार्च को विशेष अभियान चला कर वंचित मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन लिये जायेंगे. डीएम ने बताया कि सभी बीडीओ, वरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी, एसडीओ व सहायक निर्वाचक पदाधिकारियों को इन बूथों पर शत-प्रतिशत बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि नौ मार्च को 24782 आवेदन नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की जांच के बाद मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम शामिल किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें