भूमि विवाद में भाई की गला काट कर हत्या
सारण : भगवान बाजार के रतनपुरा मुहल्ले में एक युवक की धारदार हथियार से गला काट कर सगे भाई ने ही हत्या कर दी. घटना शुक्रवार सुबह की है. मृतक रतनपुरा मुहल्ले के रामनाथ राय का पुत्र हरेंद्र राय बताया जाता है. वह भाइयों में दूसरे नंबर पर था. घरेलू विवाद में उसी के बड़े […]
सारण : भगवान बाजार के रतनपुरा मुहल्ले में एक युवक की धारदार हथियार से गला काट कर सगे भाई ने ही हत्या कर दी. घटना शुक्रवार सुबह की है. मृतक रतनपुरा मुहल्ले के रामनाथ राय का पुत्र हरेंद्र राय बताया जाता है. वह भाइयों में दूसरे नंबर पर था. घरेलू विवाद में उसी के बड़े भाई विक्रम राय ने गला काट कर उसकी हत्या कर दी. युवक की हत्या करने के बाद आरोपित भाई फरार हो गया. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहाहै. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.
भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हत्या करने के बाद से विक्रम फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.