पटना: लोकसभा चुनाव के लिए जदयू के प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गयी है. मंगलवार को इसकी घोषणा की जा सकती है. यह संकेत प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के लिए एक्सरसाइज हो चुका है, एनाउंसमेंट बाकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्याशियों के नामों पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से दिल्ली में बातचीत कर पटना लौट आये हैं. उम्मीद है कि मंगलवार को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा एक-दो फेज में की जा सकती है.
पार्टी प्रत्याशियों के रूप में सर्वसम्मति से लोगों का चयन किया गया है. जदयू का फिलहाल सीपीआइ के साथ गंठबंधन हो चुका है. उसने दो सीटें सीपीआइ को दी हैं. वहीं, सीपीएम से बात बनती नहीं दिख रही है.
उधर, समाजवादी पार्टी भी गंठबंधन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निर्देश का इंतजार कर रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें से चार सांसदों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है, जबकि चार के टिकट कटने की संभावना है.
कौन कहां से
हाजीपुर रमई राम
वैशाली वृशिण पटेल
औरंगाबाद बागी कुमार वर्मा
जमुई उदय नारायण चौधरी
गया जीतन राम मांझी
नालंदा शरद यादव
पटना साहिब डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा
दरभंगा संजय झा
मधुबनी मो गुलाम गौस
झंझारपुर देवेंद्र प्रसाद यादव
पाटलिपुत्र डॉ रंजन प्रसाद यादव
आरा मीना सिंह
काराकाट महाबली सिंह
सासाराम केपी रामय्या
वाल्मीकिनगर वैद्यनाथ प्रसाद महतो
पश्चिम चंपारण प्रकाश झा
पूर्वी चंपारण अवनीश कुमार सिंह