#BIHAR : जब्ती के बाद जिलों में पड़ी है लाखों लीटर विदेशी शराब
पटना: राज्य में पूर्ण शराबबंदी 5 अप्रैल, 2016 को लागू हुई थी. इसे लागू हुए एक साल से ज्यादा समय हो गये, इस दौरान पूरे राज्य में करीब साढ़े तीन लाख लीटर विदेशी शराब जब्त हुए हैं. जब्त होने के बाद से इनमें आधे से ज्यादा विदेशी शराब सभी जिलों के मालखानों में सबूत के […]
पटना: राज्य में पूर्ण शराबबंदी 5 अप्रैल, 2016 को लागू हुई थी. इसे लागू हुए एक साल से ज्यादा समय हो गये, इस दौरान पूरे राज्य में करीब साढ़े तीन लाख लीटर विदेशी शराब जब्त हुए हैं. जब्त होने के बाद से इनमें आधे से ज्यादा विदेशी शराब सभी जिलों के मालखानों में सबूत के तौर पर जमा पड़े हुए हैं.
इन्हें नष्ट करने की जहमत न जिला प्रशासन उठा रहा है और न ही उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की तरफ से ही कोई ठोस कार्रवाई हो रही है. जबकि पूर्ण शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार के बनाये नये उत्पाद एवं मद्य निषेध कानून, 2016 में इस बात का साफ तौर पर उल्लेख है कि जब्त किये गये सभी विदेशी शराब को जिला स्तर पर नष्ट करना है.
शराब नष्ट करने का डीएम और उत्पाद आयुक्त को पूरी तरह से अधिकृत किया गया है. कानून में शराब को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए इसके भंडारण, परिवहन और सेवन समेत अन्य सभी बातों को भी गंभीर आपराधिक कृत्य घोषित किया गया है. फिर भी सभी जिलों के मालखाने में शराब की बोतलें पड़ी हुईं हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने सभी जिलों और उत्पाद विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि जब्त हुई सभी विदेशी शराब को जल्द से जल्द नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू करें. इस मामले गृह विभाग से भी पहल करने का अनुरोध किया गया है. ताकि सभी जिलों के मालखाने में पड़े विदेशी शराब को नष्ट करने का आदेश जारी किया जा सके.
सारण एकमात्र और पहला जिला, जहां नष्ट की गयी शराब
नये उत्पाद कानून में उल्लेखित नियमों का पालन करते हुए हाल में सारण जिला के डीएम ने अपने इलाके में जब्त किये गये करीब 10 हजार लीटर विदेशी शराब को नष्ट करने का आदेश जारी किया था. इसके बाद शराब की बोतलों को एक खुले मैदान में रखकर उनके ऊपर रोड-रॉलर चला दिया गया था. शराबबंदी के बाद यह पहली बार है, जब किसी जिले में जब्त किये गये सभी विदेशी शराब को इस तरह से नष्ट किया गया है. जबकि पटना, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, वैशाली समेत अन्य कई जिलों में काफी मात्रा में विदेशी शराब पिछले दिनों के दौरान जब्त की गयी है, जो इनके मालखाने में बंद हैं.
शराब तस्करी में जब्त वाहनों की होगी नीलामी
इओयू ने शराब तस्करी में जब्त हुए सभी वाहनों की नीलामी करेगा. इन वाहनों पर विदेशी शराब लदी थी, जिसे अलग-अलग स्थानों से जब्त किया गया है. इन वाहनों में ट्रक, जीप, स्कॉर्पियो, बोलेरो समेत अन्य शामिल हैं. इन वाहनों की नीलामी करने के लिए जल्द ही इओयू टेंडर निकालने जा रहा है. ओपन टेंडर के बाद बोली लगाकर इनकी नीलामी की जायेगी. इन सभी गाड़ियों की नीलामी से जो पैसे मिलेंगे, उसे सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा. यह शराब तस्करों के लिए एक बड़ा सबक होगा.