21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान नंबर के ट्रक से छिपा कर लायी जा रही 4100 लीटर विदेशी शराब जब्त

पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने गांधी सेतु के दक्षिणी छोर से राजस्थान नंबर के तिरपाल से ढके एक छह चक्का ट्रक से 461 कार्टन में बंद 4100 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. आर्थिक अपराध इकाई को यह गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर का एक ट्रक हरियाणा से शराब […]

पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने गांधी सेतु के दक्षिणी छोर से राजस्थान नंबर के तिरपाल से ढके एक छह चक्का ट्रक से 461 कार्टन में बंद 4100 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी.

आर्थिक अपराध इकाई को यह गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर का एक ट्रक हरियाणा से शराब की अवैध खेप को लेकर गोपालगंज और मुजफ्फरपुर होते हुए पटना आ रहा है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. इसमें दो लोगों चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है.
चालक अमरवीर सिंह और खलासी कंवलजीत सिंह दोनों पंजाब के अमृतसर जिला के लोपोके थाना
क्षेत्र के चौगामा के रहनेवाले हैं. आर्थिक अपराध इकाई ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी अजय प्रसाद कर रहे थे और इसमें डीएसपी भास्कर रंजन, डीएसपी गौरव पांडेय, इमरान परवेज समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
पुलिस को सूचना देने के शक पर पूरे परिवार को पीटा
मसौढ़ी. धनरूआ के पभेड़ा गांव में शराब का धंधा करनेवाले धंधेबाजों ने पुलिस को सूचना देने का आरोप लगा कर अपने पड़ोसी भुल्ला मांझी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इतना ही नहीं धंधेबाजों ने इस दौरान भुल्ला मांझी के घर में घुस उसकी 12 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़खानी भी की और अलमारी में रखे दस हजार नकद समेत सोने की कानबाली भी ले ली. घटना शनिवार की सुबह की है . जख्मी भुल्ला मांझी के बयान पर गांव के अरविंद मांझी, राहुल मांझी व संजय मांझी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, गौरीचक थाना के हंडेर, चिपुरा और नियामाचक गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के पांच धंधेबाजों को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.मौके से पुलिस ने 18 लीटर शराब भी बरामद की . गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी सूचना मिल रही थी चिपुरा, हंडेर और नियामाचक में शराब बना कर बेचने का काम किया जा रहा है.
ऑटो से 360 बोतल शराब बरामद
बाढ़. पुलिस ने रेलवे गुमटी के पास एनएच -30 ए पर छापेमारी कर ऑटो से 360 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की है. शराब अर्धसैनिक पुलिस बल के नाम पर सप्लाइ की गयी थी. कार्रवाई के दौरान ऑटो का चालक और कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये. ऑटोचालक और मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें