राजनाथ से मिले रामकृपाल, कल हो सकती है बीजेपी में शामिल होने की घोषणा

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय जनता दल के बागी नेता रामकृपाल यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वह पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, जहां से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती मैदान में हैं. इस संबंध में पूछे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 9:43 PM

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय जनता दल के बागी नेता रामकृपाल यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वह पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, जहां से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती मैदान में हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर रामकृपाल ने कहा, ‘इस मुलाकात के बारे में ज्यादा जानकारी मैं बाद में दूंगा.’

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि रामकृपाल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने हालांकि कहा, ‘हम कयासों के आधार पर कुछ नहीं कह सकते. कब कौन पार्टी में शामिल होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता.’ वहीं अन्य सूत्रों के मुताबिक रामकृपाल के बीजेपी में शामिल होने की कल घोषणा हो सकती है.

रामकृपाल को लालू का करीबी माना जाता रहा है, मगर पाटलिपुत्र सीट से मीसा को उम्मीदवार बनाए जाने से वह नाराज हैं और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं. गौरतलब है कि रामकृपाल राज्यसभा में आरजेडी के एकमात्र सदस्य हैं.

Next Article

Exit mobile version