20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में परीक्षार्थी समेत दो की मौत

महुआ (वैशाली). महुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मैट्रिक परीक्षार्थी समेत दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार महुआ-हाजीपुर मार्ग के फुलवरिया गैस एजेंसी के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर […]

महुआ (वैशाली).

महुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मैट्रिक परीक्षार्थी समेत दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार महुआ-हाजीपुर मार्ग के फुलवरिया गैस एजेंसी के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक परीक्षार्थी रमेश कुमार की मौत हो गयी. परीक्षार्थी हरपुर बेलवा निवासी भिखारी राय का पुत्र था, जो अपनी बाइक से हाजीपुर परीक्षा देने जा रहा था. उसके साथ उसी गांव के जामुन राय का पुत्र पवन कुमार भी था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ-हाजीपुर मार्ग को घंटों जाम रखा. बाद में सूचना पर पहुंचे एसडीओ मो तौकीर अकरम, डीएसपी प्रीतीश कुमार, बीडीओ अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने स्थिति को संभाला और मृतक के परिजनों को 20 हजार का चेक दिया. वहीं, दूसरी ओर महुआ-ताजपुर सड़क मार्ग के छतवारा गांव में अज्ञात वाहन से एक 30 वर्षीय युवक की कुचल कर मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की पहचान राघोपुर दियारे के फतेहपुर गांव के स्व कामता प्रसाद सिंह के 38 वर्षीय पुत्र बृज मोहन कुमार सिंह उर्फ बिरजु के रूप में की गयी. जबकि थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक की अभी सही पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि परिजन अभी नहीं आये हैं. उनके आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें