वृद्धा की हत्या कर पेंशन की राशि लूटी

एकंगरसराय (बिहारशरीफ). एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास महादेव स्थान के प्रांगण में सोमवार की रात में एक गरीब वृद्ध महिला की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और वृद्धावस्था पेंशन के 12 सौ रुपये छीन लिये. इस बाबत लोगों ने बताया कि एकंगरसराय निवासी स्व बनवारी प्रसाद वर्मा की 70 वर्षीया पत्नी दौलती देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 11:12 PM

एकंगरसराय (बिहारशरीफ).

एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास महादेव स्थान के प्रांगण में सोमवार की रात में एक गरीब वृद्ध महिला की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और वृद्धावस्था पेंशन के 12 सौ रुपये छीन लिये. इस बाबत लोगों ने बताया कि एकंगरसराय निवासी स्व बनवारी प्रसाद वर्मा की 70 वर्षीया पत्नी दौलती देवी करीब एक वर्ष से इधर-उधर मांग कर अपना पेट पाल रही थी. वह महादेव स्थान के प्रांगण में रहती थी. सोमवार को सरकार की ओर से उसे 12 सौ रुपये वृद्धावस्था पेंशन दी गयी थी. महादेव स्थान में गंजेड़ियों, शराबियों व लफंगों का 24 घंटे जमावड़ा लगा रहता है. वृद्ध महिला को मिलनेवाली वृद्धावस्था पेंशन की राशि के बारे में महादेव स्थान में जमघट लगानेवाले कई गंजेड़ियों व शराबियों को जानकारी थी. अपराधियों ने महज 12 सौ रुपये के लिए वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसके परिजन रात्रि में ही शव को अपने घर पर ले आये और मंगलवार को दाह-संस्कार कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही सोमवार की अहले सुबह से घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version