एसआइटी 22 को चार्जशीट करेगी दायर
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी की जांच ने आइएएस सुधीर कुमार को ही पूरे मामले का किंगपिन माना है. सुधीर कुमार के खिलाफ काफी सबूत जुटाये गये हैं. अब लगभग जांच पूरी हो गयी है. कुछ आरोपितों की तलाश जरूर है पर ज्यादा फोकस अब चार्जशीट को लेकर है. चार्जशीट की पहली किस्त 22 अप्रैल को कोर्ट में दाखिल होने की संभावना है.
बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी ने मंगलवार को तीन छात्रों का कोर्ट में बयान कराया है. ये छात्र बीएसएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे और इनके भी वाट्सएप पर पेपर भेजा गया था. इसलिए इनका बयान कोर्ट में कराया गया है. एसआइटी इन लोगों को सरकारी गवाह बना सकती है. सोमवार को भी एसआइटी ने पांच छात्रों का बयान दर्ज कराया था. अब तक आठ छात्रों के बयान दर्ज हो चुके हैं. आज सुधीर कुमार को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी जा सकती है .