दो आइपीएस अधिकारी चला रहे फुलवारीशरीफ थाना, फिर भी नहीं रुक रहीं चोरी की घटनाएं

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने में वर्तमान में दो आइपीएस अधिकारी मौजदू हैं. यहां पहले से ही डीएसपी के चार्ज में एएसपी राकेश कुमार तैनात थे, फिर एक प्रशिक्षु आइपीएस योगेंद्र कुमार को फुलवारीशरीफ की थानेदारी का चार्ज दे दिया गया है. इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार भी फुलवारीशरीफ थाने में तैनात हैं. इन अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 6:45 AM
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने में वर्तमान में दो आइपीएस अधिकारी मौजदू हैं. यहां पहले से ही डीएसपी के चार्ज में एएसपी राकेश कुमार तैनात थे, फिर एक प्रशिक्षु आइपीएस योगेंद्र कुमार को फुलवारीशरीफ की थानेदारी का चार्ज दे दिया गया है. इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार भी फुलवारीशरीफ थाने में तैनात हैं. इन अधिकारियों के बावजूद इलाके में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
बिड़ला कॉलोनी में विगत 31 मार्च को ही चोरों ने सचिवालय थाने में स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर मदन पांडेय के घर दिनदहाड़े धावा बोल कर लाखों की चोरी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई थी कि सोमवार की रात बिड़ला कॉलोनी में ही एमआर के घर चोरी हो गयी़

Next Article

Exit mobile version