मैं भी नहीं चाहता, भूदेव को टिकट मिले : नरेंद्र

चंद्रमंडीह (जमुई) : जो सांसद क्षेत्र का बोझ नहीं उठा सकता, वह कैसा जनता का सेवक है. इसलिए हम भी नहीं चाहते हैं कि जमुई से भूदेव चौधरी को टिकट मिले. उक्त बातें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने चंद्रमंडीह के माधोपुर बाजार में कार्यकर्ताओं से कही. देवघर से लौटने के क्रम में वे कुछ देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 3:19 AM

चंद्रमंडीह (जमुई) : जो सांसद क्षेत्र का बोझ नहीं उठा सकता, वह कैसा जनता का सेवक है. इसलिए हम भी नहीं चाहते हैं कि जमुई से भूदेव चौधरी को टिकट मिले. उक्त बातें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने चंद्रमंडीह के माधोपुर बाजार में कार्यकर्ताओं से कही. देवघर से लौटने के क्रम में वे कुछ देर के लिए रूके और कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए.

इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने मंत्री से कहा कि जमुई लोकसभा सीट से भूदेव चौधरी को पुन: टिकट मिला, तो पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने पांच साल के दौरान चकाई के लिए कुछ भी नहीं किया है. इस पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमने भी पार्टी आलाकमान को प्रत्याशी बदलने की बात कही है, जो पार्टी में विचाराधीन है. हम इस्तीफा नहीं देंगे. घर का मुखिया जब गंदा हो जाये, तो उसे घर में ही बैठ कर साफ किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि मंत्री रेणु कुशवाहा का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है. उनसे दूरभाष पर बात हुई है कि समस्या का समाधान इस्तीफा दे देने से नहीं होता है. आपस में मिल बैठ कर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. मौके पर दशरथ पासवान, दिनेश पांडेय, मुशहरु साह, लालू यादव, धनेश्वर पासवान, तालो यादव, सुधीर यादव, सुरेश साह, मंटू उपाध्याय आदि दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थ़े.

Next Article

Exit mobile version