पवन की गिरफ्तारी के बाद गोरेलाल का नाम आया था सामने
पटना : बीएसएससी मामले में अगमकुआं पुलिस से तीन फरवरी को पवन व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस, ब्लू टूथ व अन्य सामान मिले थे. पूछताछ में पता चला था कि चार फरवरी को बीएसएससी की होनेवाली परीक्षा के लिए ये लोग ब्लू टूथ […]
पटना : बीएसएससी मामले में अगमकुआं पुलिस से तीन फरवरी को पवन व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस, ब्लू टूथ व अन्य सामान मिले थे. पूछताछ में पता चला था कि चार फरवरी को बीएसएससी की होनेवाली परीक्षा के लिए ये लोग ब्लू टूथ से प्रश्नपत्र लीक करने की तैयारी में थे. इसी दौरान पवन ने कौशलेंद्र कुमार उर्फ गोरेलाल कौशिक व राकेश रंजन उर्फ रॉकी का नाम लिया था. दोनों को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था. अब इनकी गिरफ्तारी हुई है.पुलिस ने दोनों के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है. एसआइटी का कहना है कि इनसे पूछताछ में काफी जानकारी मिली है, छानबीन चल रही है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी : एसआइटी ने कौशलेंद्र कुमार उर्फ गोरेलाल कौशिक, निवासी बिगहा, बेन, नालंदा तथा राकेश रंजन उर्फ रॉकी, निवासी बिगहा, हिलसा, नालंदा को गिरफ्तार किया. रॉकी पटना में मगध कॉलोनी, बेऊर में रहता है. एसआइटी को मुखबिर से पता चला कि कौशलेंद्र कुमार उर्फ गोरेलाल कौशिक कांटी फैक्टरी रोड आनेवाला है. यहां वह एक शिक्षा माफिया से मिलनेवाला था और फिर दिल्ली भागनेवाला है. इस दौरान एसआइटी ने घेराबंदी की और कार नंबर बीआर-01-सीटी-4965 से आ रहे कौशलेंद्र और रॉकी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से मोबाइल फोन वह कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. साथ ही 4 फरवरी, 2017 को एसआइटी ने अगमकुआं थाने में केस दर्ज किया था.
अभी कई लोग हैं एसआइटी के टारगेट पर
बीएसएससी पेपर लीक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी से एसआइटी काफी उत्साहित है. एसआइटी प्रभारी मनु महाराज ने दावा किया है कि अभी इस घटना से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. इसमें आधा दर्जन ऐसे लोग हैं, जो निचले स्तर पर काम करते हैं, जबकि बड़े स्तर पर काम करनेवाले कुछ लोग भी एसआइटी के टारगेट पर हैं.
आइएएस सुधीर के रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी, सुनवाई आज
पटना : आइएएस सुधीर कुमार को रिमांड पर लेने के लिए एसआइटी ने कोर्ट में अर्जी दी है. एसआइटी ने पेपर लीक मामले में दाेबारा पूछताछ करने की सिफारिश की है. इस पर गुरुवार को कोर्ट सुनवाई करेगी. यहां बता दें कि सुधीर कुमार आवेदन देकर दोबारा रिमांड नहीं देने की अपील कोर्ट से कर चुके हैं. उन्होंने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने का हवाला दिया था. अब कोर्ट इस पर फैसला करेगा कि रिमांड दिया जाये या नहीं.
बीएसएससी मामले में एसआइटी ने गवाह के रूप में तीन लोगों का बयान कलमबंद कराया है. इसमें उपेंद्र प्रभाकर, चंदन प्रभाकर, संतोष प्रभाकर शामिल हैं. यहां बता दें कि सोमवार को पांच और मंगलवार को तीन लोगों का बयान कराया गया था. बीएसएससी मामले में कोर्ट में जमानत के लिए लगायी गयी तीन लोगों की अर्जी पर बुधवार को बहस हुई.
इसमें केंद्राधीक्षक गौरी शंकर सिंह, रिटायर्ड शिक्षक अटल बिहारी राय और अनिश के आवेदन शामिल हैं. इनके वकील ने तीनाें का पक्ष रखा और इन्हें निर्देश बताया, जबकि अभियोजन पक्ष द्वारा तीनों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया. इस पर कोर्ट ने सिर्फ सुनवाई की लेकिन अर्जी पर कोई फैसला नहीं दिया.