16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी में खिजरसराय पुलिस

गया/पटना : गया के खिजरसराय थाने में मोकामा के विधायक अनंत सिंह पर दर्ज मामले में बेऊर जेल को प्रोडक्शन वारंट भेजा गया है. पुलिस अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की पुरजोर तैयारी में जुट गयी है. 2015 में जीतनराम मांझी के मुख्यमंत्री बनने के बाद राजनीतिक उठा-पठक दौरान विधायक अनंत सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक […]

गया/पटना : गया के खिजरसराय थाने में मोकामा के विधायक अनंत सिंह पर दर्ज मामले में बेऊर जेल को प्रोडक्शन वारंट भेजा गया है. पुलिस अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की पुरजोर तैयारी में जुट गयी है.
2015 में जीतनराम मांझी के मुख्यमंत्री बनने के बाद राजनीतिक उठा-पठक दौरान विधायक अनंत सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर मांझी के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया था. उस बयान के विरुद्ध पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के भांजे उपेंद्र मांझी ने खिजरसराय थाने में आवेदन देकर अपने मामा जीतनराम मांझी व उनके परिवार को अनंत सिंह से खतरा बताया था. साथ ही दलित को सताने का भी आरोप लगाया था. शुरू दौर में इस केस के अनुसंधान कर्ता तत्कालीन डीएसपी विद्यासागर थे. उन्होंने चैनल के उस फुटेज के आधार पर मामले की जांच जांच शुरू की थी, लेकिन मामला किसी न किसी वजह से दबा हुआ था.
इधर नये डीएसपी विजय कुमार के आने के बाद मामले की जांच प्रक्रिया फिर से शुरू हो गयी है. 16-2-15 को दर्ज इस मामले में 11 तारीख को उस बयान के दो न्यूज चैनलों पर पुनः प्रसारण का जिक्र किया गया है और प्राथमिकी 16 फरवरी को दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें