महिला की हत्या कर शव के टुकड़े गया और पटना जिलों में फेंका
पटना : एक महिला की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी और बेरहमी से उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद शरीर के हिस्सों को गया व पटना जिले की विभिन्न जगहों पर फेंक दिया. 18 अप्रैल काे महिला का हाथ जीआरपी ने गया जंकशन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार पर खड़ी गया-पटना पैसेंजर ट्रेन […]
पटना : एक महिला की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी और बेरहमी से उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद शरीर के हिस्सों को गया व पटना जिले की विभिन्न जगहों पर फेंक दिया. 18 अप्रैल काे महिला का हाथ जीआरपी ने गया जंकशन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार पर खड़ी गया-पटना पैसेंजर ट्रेन के जेनरल बोगी से बरामद किया था. हाथ एक बैग में था. बैग से बदबू आने के बाद पुलिस ने सर्च किया तो हाथ मिला था. इसके बाद वहां महिला की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. इसी बीच 19 अप्रैल को पटना जिले के जक्कनपुर थाने के मीठापुर गया रेल लाइन गुमटी के पास महिला के शव के पास आरी ब्लेड व एक फंसूली बरामद किया गया. जिसका कारण स्पष्ट है कि पहले आरी ब्लेड से महिला की हत्या की गयी और फिर फंसूली से शव के टुकड़े-टुकड़े किये गये. साथ ही गरदन से कमर तक का शरीर का हिस्सा परसा इलाके में झाड़ियों में बरामद किया गया. अब तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है. इस मामले में गया रेल जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.