औरंगाबाद में कार से कुचल कर मां के साथ दो बेटियों की गयी जान
मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज मंदिर के पास शुक्रवार की देर शाम एक तेज वाहन से कुचल कर मां के साथ दो बेटियों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान ओबरा के धर्मपुरा गांव के मनोज मालाकार की पत्नी गुड़िया देवी और इनकी दो बेटियां छोटी व सुप्रिया कुमारी के रूप में […]
मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज मंदिर के पास शुक्रवार की देर शाम एक तेज वाहन से कुचल कर मां के साथ दो बेटियों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान ओबरा के धर्मपुरा गांव के मनोज मालाकार की पत्नी गुड़िया देवी और इनकी दो बेटियां छोटी व सुप्रिया कुमारी के रूप में हुई है. पता चला कि मनोज की ससुराल शिवगंज से सटे दधपी गांव में है. वह अपनी पत्नी व दो बेटियो के साथ शिवगंज मेला साइड में एक किराये के मकान में रहता था.
परिवार का भरण-पोषण इडली की दुकान चलाकर कर रहा था. देर शाम मनोज की पत्नी गुड़िया अपने दोनों बच्चो के साथ बाजार कर घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान कार की चपेट में आ गयी. दोनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गुड़िया देवी को गंभीर स्थिति में एनएचआइ के एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, पर रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया.
इधर घटना के बाद शिवगंज, दधपी व आसपास के इलाके के लोग आक्रोशित हो गये और घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर मुआवजा व ओवरब्रिज की मांग करने लगे. लोजपा के मगध प्रभारी प्रमोद सिंह व जिला पार्षद शंकर यादवेंदू भी मौके पर पहुंचे. सूचना पर इंस्पेक्टर केके साहनी,मदनपुर थानाध्यक्ष सुभाष राय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, देव थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, सीओ अजीत कुमार, बीडीओ अतुल प्रसाद पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को उचित सरकारी सहायता राशि देने का आश्वासन दिया.